Friday, September 12, 2025
HomeUncategorizedमेगास्टार की फिल्म में आशिका रंगनाथ

मेगास्टार की फिल्म में आशिका रंगनाथ

टॉलीवुड मेगास्टार की फिल्म में खूबसूरत नायिका आशिका रंगनाथ

टॉलीवुड मेगास्टार चीरंजीवि एवं खूबसूरत नायिका त्रिशा द्वारा अभिनीत नयी फिल्म `विश्वंभरा’ की शूटिंग तेज़ी से की जा रही है। सोशियोफेंटसी थ्रिलर पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक वशिष्ठा कर रहे हैं। इस फिल्म में बहुत सारे स्टार्स एक के बाद एक जुड़ रहे हैं। अब इसमें एक और युवा नायिका जुड़ गई हैं।

Read this also –खूबसूरत नायिका श्रीलीला/ Beautiful Heroine Sreeleela


कन्नड़ की खूबसूरत नायिका आशिका रंगनाथ ने `आमिगोस’ और `ना सामीरंगा’ जैसी हिट फिल्मों से टॉलीवुड में कदम रखा। काफी कम समय में आशिका को मेगास्टार चीरंजीवि की फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है।

Read this also – फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार/Film Kannapa 

इस बारे में मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर एक पोस्टर के जरिये घोषणा की है। इस फिल्म के लिए प्रमुख संगीतकार एमएम किरवाणी संगीत दे रहे हैं। इसे भारी बजट पर प्रमुख संस्था `युवी क्रिएशन्स’ निर्मित कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments