
दुनिया को 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. ये किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) दुनिया को 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है।
रतन टाटा के आदर्श विचार / INSPIRATIONAL THOUGHTS OF RATAN TATA
- जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।
- सत्ता और धन, मेरे सिद्धांत नहीं हैं।
- अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए ,लेकिन दूर तक चना है तो साथ-साथ चलें।
- लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता लेकिन उसका अपना जंग उसे नष्ट कर सकता है! इसी तरह कोई भी किसी व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता उसे नष्टको नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है।
- लोग तुम पर जो पत्थर फेंकते हैं उन्हें उठाओ और उनका उपयोग एक स्मारक बनाने में करो।
- मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं।
- जिस दिन मैं उड़ने में सक्षम नहीं होऊंगा वह दिन मेरे लिए दुखद दिन होगा।
- अंत में, हमें केवल उन अवसरों का पछतावा होता है जिन्हें हमने नहीं भुनाया। हर छोटा अवसर आपको बड़ा बना सकता है। सबसे बड़ी विफलता प्रयास न करना है।
- मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता।
- मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं नहीं कर सका कोई ऐसा काम रतन टाटा के नाम एक और ऐसी उपलब्धि है, जिसे पहले कोई नहीं कर सका था रतन टाटा भारत के पहले ऐसे व्यक्ति बने थे रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाया और बिजनेस सेक्टर में सबसे सफल उद्यमियों में शामिल हुए लेकिन कारोबार में सफल रतन टाटा लव लाइफ में सक्सेसफुल नहीं हो सके और उन्होंने ताउम्र शादी नहीं की बुधवार को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
- भारतीय बिजनेस जगत में बुधवार को उस समय शोक फैल गया, जब प्रसिद्ध बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन (Ratan Tata Death) की खबर आई।
- करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी असपताल में अंतिम सांस ली वो सिर्फ उद्योग जगत में ही सफलता की पहचान नहीं थे बल्कि उनका अलग व्यक्तित्व भी उन्हें खास बनाता था।
Read this also – संत गुरु माँ
एक-दो नहीं, बल्कि चार बार हुआ था प्यार/ NOT 1 OR 2, FALLEN 4 TIMES IN LOVE
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने पूरी जिंदगी किसी से शादी नहीं की| ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ।
एक इंटरव्यू के दौरान खुद रतन टाटा ने अपनी लव लाइफ के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी थी लेकिन मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंच नहीं सके।
इसके बाद फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा और पूरा फोकस भारत में Tata Group के कारोबार को आगे बढ़ाने पर किया।
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और बेहतर मुकाम भी हासिल किया|उन्होंने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और यही कारण है आज दुनिया में TATA का डंका है।
लेकिन बिजनेस सेक्टर में सबसे सफल उद्यमियों में शामिल रतन टाटा,प्यार के मामले में असफल साबित हुए थे।
Read this also – मां दुर्गा का वेश्या को वरदान

अमेरिका में प्यार फिर ऐसे बिगड़ी बात/ LOVE IN AMERICA, BUT THINGS WENT BAD
उन्हें प्यार हुआ था लेकिन वो अपनी मोहब्बत को शादी के अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। उन्होंने कहा था कि शादी न करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती| उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि ‘अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया।
अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा “जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया”
भारत नहीं आना चाहती थी रतन टाटा की प्रेमिका/ RANTAN TATA’S LOVER DIDN’T WANTED TO COME TO INDIA
Ratan Tata की लव लाइफ दिलचस्प रही थी और उनकी प्रेमिका भारत नहीं आना चाहती थीं| उसी वक्त भारत-चीन का युद्ध भी छिड़ा हुआ था।
आखिर में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान टाटा ग्रुप पर लगाया और समूह की कंपनियों को आगे बढ़ाने पर काम किया|उनके नेतृत्व में ग्रुप का कारोबार तेजी से बढ़ा और दुनियाभर में इसकी धमक हो गई।
आज टाटा ग्रुप घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक से लेकर आसमान में हवाई जहाज से सफर तक के दौरान अपनी मौजूदगी रखता है|
Read this also – टीनएजर बच्चों के मददगार बनें पैरेन्ट्स
विमान उड़ाने-पियानो बजाने समेत रतन टाटा के ये शौक/ SOME INTERESTS OF RATAN TATA SUCH AS FLYING PLANES AND PLAYING THE PIANO
रतन टाटा बेहद सदा जीवन जीते थे लेकिन उन्हें कई चीजों का शौक भी था। इनमें कार से लेकर पियानो बजाना तक शामिल है। इसके साथ ही विमान उड़ाना भी उनकी फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर था।
Tata Sons से अपने रिटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने कहा था कि अब मैं अपना बाकी जीवन अपने शौक पूरे करना चाहता हूं।
अब मैं पियानो बजाऊंगा और विमान उड़ाने के अपने शौक को पूरा करूंगा|
यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


