Friday, September 12, 2025
HomeUncategorizedग्लैमरस अंदाज़ में श्रीलीला

ग्लैमरस अंदाज़ में श्रीलीला

खूबसूरत नायिका श्रीलीला

खूबसूरत नायिका श्रीलीला
SreeLeela

खूबसूरत नायिका श्रीलीला ने `पेलिसंडा डी’ के साथ टॉलीवुड में प्रवेश किया। इसके बाद मास महाराजा रवि तेजा के साथ सुपरहिट फिल्म `धमाका’ देकर श्रीलीला ने भारी सफलता हासिल की। उस फिल्म से मिले प्रशंसकों की अपार दीवानगी के चलते वह टॉलीवुड की क्रेजी हीरोइन बन गईं। लेकिन बाद की उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल नहीं कर पाईं।
पिछले वर्ष श्रीलीला अभिनीत चार फ़िल्में रिलीज़ हुईं। इनमें से केवल `भगवंत केसरी’ को ही दर्शकों ने पसंद किया और फिल्म सुपरहिट हुई, बाकी तीन फिल्में फ्लॉप रहीं।

Read this also – फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार/Film Kannapa 

खूबसूरत नायिका श्रीलीला
SreeLeela

इसी वर्ष संक्रांति के अवसर श्रीलीला सुपरस्टार प्रिंस महेश बाबू के साथ `गुंटूर कारम’ में नज़र आईं। यह फिल्म हिट तो हुई, पर इससे श्रीलीला को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। इसके बाद अचानक वह विजय देवराकोण्डा एवं गौतम तिन्नानुरी की फिल्म और युवा हीरो नितिन द्वारा अभिनीत की जा रही नयी फिल्म `रॉबिन हुड’ बाहर हो गईं।
इसी की वजह से श्रीलीला को कुछ समय का विराम लेना पड़ा।

अब वह अपनी आने वाली फिल्मों का चयन काफी सावधानी से कर रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया में काफी ऐक्टिव हैं। हाल ही में श्रीलीला ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से भरी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए। इसमें वे ब्लैक कलर के टॉप और ब्लू जींस में हैं। जिसे देखकर उनके प्रशंसक काफी हैरान हैं। इन फोटोज़ में श्रीलीला पहले से ज्यादा खूबसूरत नज़र आ रही हैं। फिलहाल, यह फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

खूबसूरत नायिका श्रीलीला
SreeLeela

Read this also – निर्माता गुनीत मोंगा कपूर /Producer Gunnet Kapoor 
हाल ही में श्रीलीला को तमिल फिल्मों में एक सुनहरा अवसर मिल चुका है। स्टार हीरो अजीत की नयी फिल्म `गुड बैड अगली’ के लिए उन्हें चुना गया है, जिसका निर्देशन स्टार निर्देशक अदिक रविचन्द्रन कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments