आईकान स्टार अल्लु अर्जून एवं नशनल क्रश रश्मिका मंदन्ना द्वारा अभिनीत नयी पैन फिल्म `पुष्पा-2′ का इंतज़ार इस समय पुरे भारत के फिल्मी प्रेमिय कर रहे हैं। प्रमुख निर्देशक सुकमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन तेज़ी से की जा रही है। जल्द ही रिलीज़ होने वाली इस फिल्म `पुष्पा-2′ Pushpa 2 बना रहा है कईं सारे रिकार्ड।
इस फिल्म्सPushpa 2से संबंधित अब तक रिलीज़ की गयी `सुसेकी…’ और `अंगारो…’ गीतों पर अल्लू अर्जुन एवं रश्मिका मंदन्ना ने अपने आईकानिक स्टेप्स से काफी हलच किया। फिलहाल इन गीतों को सोशल मीडिाय में कुछ ही समय में लाखों व्यूस मिल चुके हैं, जो कईं सारे रिकार्ड बना रहा है। संगीतकार रॉकस्टार देवीश्री प्रसाद द्वारा दिये गये सारे ही गीत सुपरहिट हो चुकी है।
फिल्म `पुष्पा-2′ के लिए भारत में ही नहीं बल्की विदेश में भी काफी क्रेज है। इसी वजह से इस फिल्म के टिकट काफी तेज़ी से बिकिंग हो चुके है। खबर है की 12000 थिएटर में फिल्म `पुष्पा-2′ को रिलीज़ किया जा रहा है। नार्थ अमेरिका में फिल्म `पुष्पा-2′ के प्रि-बुकिंग ही 2 मिलयन डॉलर्स पार कर चुका है। Pushpa 2
फिल्म `पुष्पा-2′ Pushpa 2को प्रमुख संस्था `मैथ्री मूविस’ बैनर वालों ने भारी बजट पर निर्मित किया है। मेकर्स को यकीन है कि बडे पैमाने पर बनायी की यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इसी कारण उन्हें यकीन है कीयह फिल्म बॉक्स ऑफिसर पर 1000 करोड़ वसूल कर नया रिकार्ड बनाएगी। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में डॉान्सग क्वीन श्रीलीला का विशेष गीत भी दर्शकों को काफी पसंद आ चुका है।