Sunday, December 7, 2025
Homeआर्थिकजानकारीमहाकुंभ में आग लगी/FIRE BROKE OUT

महाकुंभ में आग लगी/FIRE BROKE OUT

 

आग लगी/FIRE BROKE OUT
आग लगी/FIRE BROKE OUT

महाकुंभ में भीषण आग लगने से कुछ लोगों का पूरा सामान जल गया, इसके बावजूद भी यह आग उन लोगों की आस्‍था को नहीं डिगा सकी है मां गंगा पर कम नहीं हुआ विश्‍वास…

प्रयागराज/PRAYAGRAJ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए| हालांकि गनीमत रही कि आग में कोई भी व्‍यक्ति हताहत नहीं हुआ है|  महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में रविवार को एक शिविर के पुआल में लगी आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैली और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए हालांकि अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया आग की चपेट में आने से उनका पूरा सामान जल गया बावजूद इसके उनका विश्‍वास अटूट है उन्‍होंने कहा कि सबकुछ जल गया है|   लेकिन हमें मां गंगा पर पूरा विश्‍वास है|

हम कल्‍पवास पूरा करेंगे आग में उनका टेंट भी जलकर खाक हो गया | उन्‍होंने बताया कि एक टेट से आग शुरू होने के बाद 10-15 मिनट में ही इसने अन्‍य टेंटों को को भी अपनी चपेट में ले लिया | उन्‍होंने कहा कि हम किसी तरह से जान बचाकर के निकले इसी दौरान प्रशासन पहुंच गया और हमें भगा दिया गया | यहां से हम अपना एक भी सामान नहीं निकाल सके|

सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग/HUGE FIRE BROKE OUT DUE TO CYLINDER EXPLOSION

आग लगी/FIRE BROKE OUT

पहले एक छोटा सिलेंडर फटा इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई|  हालांकि उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार की व्‍यवस्‍था बहुत ही अच्‍छी थी |आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई | जिसके बाद आग को नियंत्रण में लाया गया |

सिर्फ पहने हुए कपड़े ही बचे हैं/ONLY THE CLOTHES WHICH WERE WORN WERE LEFT

वहीं एक महिला ने बताया कि जो एक जोड़ी कपड़े वो पहने हैं | वही बचा है उन्‍होंने कहा कि सब कुछ जल गया है | एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि वहीं एक शख्‍स ने कहा कि कल्‍पवासी सब बच गए हैं | बस यही सुरक्षित हैं| उन्‍होंने कहा कि जिनके टैंट जले हैं| उन्‍हें सामान दिया जाए और प्रशासन आर्थिक मदद करे|

दो लाख रुपये जल गए/2 LAKH RUPEES WERE BURNT

कानपुर से कल्‍पवास के लिए ने कहा कि हम 10 जनवरी को आए थे और तब से यहीं पर थे | उन्‍होंने कहा कि हमारे दो लाख रुपये जल गए| हम सब लोग कपड़े में यह रुपये रख गए थे और भागवत सुनने के लिए चले गए थे चार-पांच अटैची, गैस सिलेंडर, चूल्‍हा, सारा राशन, बर्तन सबकुछ जल गया, बचा कुछ नहीं , उनके साथ आईं कुछ महिलाओं ने कहा कि हम यहां से नहीं जाएंगे और कल्‍पवास पूरा करेंगे गंगा मैया पर हमें विश्‍वास है|

Read this also – सस्टेनेबल फैशन का समर्थन
बाल-बाल बचीं महिलाएं/WOMEN NARROWLY ESCAPED

यहां पर आग लगने के बाद कुछ सिलेंडरों में विस्‍फोट हुआ | एक सिलेंडर के कई टुकड़े हो गए| एक शख्‍स ने बताया कि विस्‍फोट के दौरान सिलेंडर के टुकड़े अलग-अलग स्‍थानों पर गिरे हैं| एक जगह पर कुछ महिलाएं सिलेंडर के टुकड़े गिरने के दौरान बाल-बाच बच गईं|

 

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

– सारिका असाटी

                                    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments