
कार्तिक मास में 5 दिन चलने वाले दीपोत्सव के त्योहार के लिए हर कोई काफी उत्साहित रहता है। यह त्योहार धनतेरस के दिन से शुरू होता है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है। 5 दिन चलने वाले इस त्योहार के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी या रूप चौदस भी मनाया जाता है इसे सौंदर्य और सौभाग्य बढ़ाने वाली चतुर्दशी भी कहां जाता है दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है इसके अलावा सुंदरता भी बढ़ती है।
मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न/MAKE LORDESS LAKSHMI PLEASED
रूप चौदस को नरक चतुर्दशी, नरक चौदस या छोटी दीवाली के नाम से भी जाना जाता है इस दिन कुछ खास उपाय करने से सुंदरता और सौभाग्य बढ़ता है मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और साफ सफाई वाले घर में वास करती हैं, उसी तर दिवाली के एक दिन पहले मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी धरती पर आती हैं और जिसके घर में सफाई की कमी होती हैं वहीं पर बस जाती हैं इस दिन को लेकर और भी बहुत सी मान्यताएं और कथाएं जुड़ी हुई हैं जिसमें से यह भी कहा जाता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से लोग विभिन्न तरह के रोगों और परेशानियों से दूर रहते हैं।
Read this also – शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा की सवारी
करें ये उपाय/DO THIS METHOD
रूप चौदस के दिन अभ्यंग और स्नान का खास महत्व है दिन ब्रह्म मुहूर्त में या सूर्योदय से पहले उठ कर और दिनचर्या से निवृत्त होकर हल्दी, चंदन, बेसन, शहद, केसर और दूध का उबटन करें, फिर स्नान करके पूजन करें. मान्यता है कि रूप चौदस के दिन इस उपाय को करने पर व्यक्ति का सौंदर्य सालों-साल तक कायम रहता है. जो दिवाली आपकी त्वचा की सारी थकान भी दूर करेंगे और चेहरे को बनाएंगे निखरा-संवरा है। नरक चतुर्दशी दिवाली के त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस दिन सुबह सूरज उगाने के साथ ही लोग उठकर उबटन लगते हैं और स्नान करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली से पहले हम जो सफाई करते हैं उसकी वजह से हमारी त्वचा काफी गंदी हो जाती है। ऐसे में दिवाली के ठीक 1 दिन पहले अपनी त्वचा को सवांरने के लिए उबटन का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी पारंपरिक तरह से उबटन लगाना चाहते हैं तो यहां हम आपको पांच तरह के उबटन बनाना सिखाएंगे। यह सभी उबटन घरेलू है, ऐसे में इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं होगा।
हल्दी और बेसन का उबटन/ TURMERIC AND GRAM FLOUR’S PASTE
ये उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दूध या दही, और कुछ बूंदे गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए पानी से धो लें। यह उबटन दाग-धब्बों को कम करता है, रंगत को निखारता है।
चंदन और गुलाब जल का उबटन/ SANDALWOOD AND ROSE WATER’S PASTE

दूसरा उबटन बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर, कुछ बूंदे गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इसे तैयार करने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और गुलाब जल से त्वचा को ताजगी और चमक मिलती है।
Read this also – लाल बहादुर शास्त्री जयंती/ Brith Anniversary Of Lal Bahadur Shastri
बादाम और दूध का उबटन/ALMOND AND MILK’S PASTE
इसे तैयार करने के लिए आपको 5-6 भिगोए हुए बादाम, 1 चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज कर धो लें। यह उबटन त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
मुल्तानी मिट्टी और खीरे का रस का उबटन/MULTANI SOIL AND CUCUMBER JUICE PASTE
चौथा उबटन बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच खीरे का रस का इस्तेमाल करें। इसके लिए दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें।
ओट्स और शहद का उबटन/OATS AND HONEY PASTE

इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स पाउडर, 1 चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू का रस इस्तेमाल करें। उबटन बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। यह उबटन त्वचा को एक्सफोलिएट कर साफ करता है।
Read this also – Mahatma Gandhi Jayanti महात्मा गांधी
यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


