Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeहेल्थनुस्खेछोटी कोशिश, हेल्थ के बड़े फायदे

छोटी कोशिश, हेल्थ के बड़े फायदे

छोटे-छोटे प्रयासों से हम बड़ी-बड़ी समस्याओं को टाल सकते हैं-

  • तांबे के बर्तन में रात का भरा पानी पीने से पेट ठीक से साफ होता है।

उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए यह विशेष फायदेमंद होता है।

  •  आधा तोला मेथी के दाने पानी के साथ निगलने से पेट में गैस की समस्या में फायदा होता है।
  • कब्ज कई बीमारियों की जड़ है, इसलिए इसे सबसे पहले ठीक करें।
  • इसके लिये गर्म दूध के साथ ईसबगोल की भूसी लें या हरड़ का चूर्ण एक चम्मच पानी के साथ लें।
  • चाय, कॉफी का सेवन कम से कम करें।
  •  चाय कभी खाली पेट न लें। जब भी लें, बिस्कुट के साथ ही लें।
  •  प्रतिदिन सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस तथा एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर पियें।

इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और वजन नियंत्रित होता है।

  • सर्दी, खांसी, जुकाम से बचने के लिए तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, अदरक की चाय पीनी चाहिए।
  • खाना खाने के बाद भुनी हुई सौंफ खानी चाहिए।
  •  लंबी आयु हेतु भोजन को चबा कर खाना चाहिए।
  •  भोजन की मात्रा आवश्यकता से कम ही खाएं ।
  • सुबह शाम लंबी सैर करने का पूरा प्रयास करें। इससे शरीर चुस्त बना रहेगा।
  • सुबह कुछ ताजी हवा मिल सकती है, बाकी सारा दिन प्रदूषण ही प्रदूषण चारों तरफ फैला रहता है विशेषकर बड़े शहरों में।
  •  स्वयं को किसी गंदी आदत का आदी न बनायें, जैसे – पान, शराब, नशा आदि।
  • इनके स्थान पर लौंग, इलायची, सौंफ इत्यादि चीजों का सेवन करें, जो स्वास्थ्य के लिये गुणकारी होते हैं।
assanhain
assanhainhttps://assanhain.net.in
`assanhain' is your inspirational, entertainment, health and fashion website. We provide you with the latest and accurate details straight from the authentic sources.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments