Friday, September 12, 2025
Homeमनोरंजनफिल्म 'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार के बाद अब प्रभास ने की शूटिंग...

फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार के बाद अब प्रभास ने की शूटिंग शुरू की

विष्णु मांचू की एक्शन फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार के बाद अब प्रभास ने की शूटिंग शुरू की

बहुप्रतीक्षित महाकाव्य फिल्म , ‘कन्नप्पा’ में एक से बढ़कर एक कलाकार अभिनय कर रहे हैं। इन नामों में अब एक नाम और जुड़ चुका है, जो कि और कोई नहीं, बल्कि दमदार एक्टर प्रभास हैं। वे अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा के माध्यम से आधिकारिक तौर पर फिल्म में  शामिल हो गए हैं, जिसमें अक्षय कुमार, मोहन बाबू, मोहनलाल और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट को जीवंत बनाने के लिए विष्णु मांचू इसकी प्रेरक शक्ति हैं, जिन्होंने इसकी कहानी तैयार करने तथा हर विवरण में गहराई और भव्यता जोड़ने में सात वर्ष समर्पित किए हैं। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित, ‘कन्नप्पा’ भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा की अटूट भक्ति पर आधारित फिल्म है।
विष्णु मांचू ने कहा, “मेरे करीबी दोस्त प्रभास के ‘कन्नप्पा’ के कलाकारों की जीवंत सूची में शामिल होने से, यह एक वास्तविक पैन इंडिया मैग्नम ओपस बन गई है। यह ऐसी फिल्म है, जिसमें विविध भाषाओं की पृष्ठभूमि वाले एक से बढ़कर एक सितारे शामिल हैं। अपनी कला के प्रति उनका दृढ़ समर्पण और हर तरह की भूमिका को पूरे दिल से निभाने की उनकी प्रतिभा, ये कुछ ऐसे गुण हैं, जिनकी मैं वास्तव में तहे-दिल से प्रशंसा करता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल सर के एक साथ जुड़ने से यह फिल्म क्षेत्रीय सीमाओं से परे एक सांस्कृतिक सनसनी बन गई है। प्रत्येक अभिनेता अपनी अनूठी प्रतिभा और करिश्मा के साथ, ‘कन्नप्पा’ एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है, जो देश के हर कोने से दर्शकों को एकजुट करने का माध्यम बनेगी।”
कन्नप्पा के पास एक बेहतरीन क्रू है, जिसमें प्रसिद्ध हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर शेल्डन चाऊ, एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फकडी से लेकर डांस के उस्ताद प्रभु देवा जैसे नाम शामिल हैं। यह फिल्म एक मार्मिक कथा के साथ ही एक अद्भुत विज़ुअल होने का वादा करती है। फिल्म की घोषणा पिछले साल श्रीकलाहस्तेश्वर मंदिर में की गई थी और वर्तमान में इसकी अधिकांश प्रमुख फोटोग्राफी पूरी हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments