Saturday, September 13, 2025
Homeमनोरंजनग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ जूनियर एनटीआर / NTR To Romance...

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ जूनियर एनटीआर / NTR To Romance Global Beauty

जूनियर एनटीआर करेंगे प्रियंका चोपड़ा संग रोमांस

टॉलीवुड के स्टार हीरो यंग टाइगर जूनियर एनटीआर पिछले कुछ समय से एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं।

इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए एनटीआर अब स्टार निर्देशक कोरटाला शिवा के निर्देशन में फिल्म `देवरा’ कर रहे हैं।

इसमें नायिका के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर नज़र आएंगी।

इसकी शूटिंग काफी तेजी से चल रही है।

इस फिल्म की शूटिंग को सितंबर तक पूरा करने की योजना की जा रही है।

जूनियर एनटीआर ने स्टार निर्देशक प्रशांत नील के साथ फिल्म करने की घोषणा भी की थी।

एनटीआर की यह 31वीं फिल्म होगी।

ब्लॉकबस्टर फिल्म `जेजीएप’ के बाद निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म को लेकर प्रेक्षकों में काफी उम्मीदें हैं।

Read this also – मेगस्टार चिरंजीवि की नयी फिल्म `भोला शंकर’

क्रेजी कॉम्बिनेशन में आने वाली यह फिल्म एक हाई वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर के तौर पर बनने वाली है।

इस फिल्म की रेगुलर शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी, लेकिन ये अगले साल शुरू होगी।

यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन एंटरटेनमेंट से भरी होगी।

इसमें यंग टाइगर जूनियर एनटीआर के साथ जोड़ी बनाने वाली हीरोइन कौन होगी?

इसको लेकर काफी समय से कई तरह के कैंपेन चल रहे हैं।

मालूम हो कि श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, मृणाल ठाकुर, श्रीनिधि शेट्टी, दीपिका पादुकोण जैसी कई हीरोइनों के नाम भी सामने आ चुके हैं।

एनटीआर-प्रशांत नील कॉम्बिनेशन की अपकमिंग फिल्म में हीरोइन को लेकर हाल ही में एक और खबर सामने आई है।

इसके मुताबिक ग्लोबल स्टार के तौर पर पहचानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा हीरोइन का किरदार निभाएंगी।

बी टाउन में एक अफवाह चल रही है कि प्रशांत ने नील की कहानी प्रियंका को जब सुनायी गयी तो वह उन्हें काफी पसंद आयी।

और फिल्म करने के लिए फॉरन हां कह दिया।

इस बात में कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना होगा।

लेकिन अगर यह कॉम्बो सेट किया जाता है, तो हम कह सकते हैं कि यह सनसनी होगी।

निर्देशक प्रशांत नील एवं यंग टाइगर जूनियर एनटीआर क कॉम्बो जबरदस्त होगा।

इस फिल्म को `मैथ्री मूवि मेकर्स’ एवं `तारक रामा राव आर्ट्स’ बैनरवाले भारी बजट पर निर्मित कर रहे हैं।

संगीत का जिम्मा प्रमुख संगीतकार रवि बसरूर को सौंपा गया है।

संभावना है कि बॉलीवुड का अन्य स्टार हीरो भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments