Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeविशेषलाइफ स्टाइलहंसिए और तनाव दूर भगाइये Laugh and banish stress

हंसिए और तनाव दूर भगाइये Laugh and banish stress

 

इस तनाव भरे युग में हंसना एक अनमोल कला है। हमेशा खुश  रहना आसान नहीं है पर प्रयास करना तो जरूरी है। कुछ सुझावों पर अमल करें और प्रसन्न रह कर स्वस्थ रहें। हंसिए और तनाव दूर भगाइए।

सकारात्मक सोचें Think positive

  • अपना रवैय्या सकारात्मक रखें। यदि हम हमेशा अच्छा सोचेंगे तो सब अच्छा ही होगा।
  • दूसरों की कमियों को चर्चा का विषय न बनाएं। उनकी अच्छाइयां ढूढें और उन्हें जीवन में उतारें।
  • दूसरों के बारे में सब अच्छा सोचें, बुरा न सोचें। ऐसा करने पर जीवन में सब अच्छा होगा।

Read this also – फेस्टिव मेकअप – ट्रेंड में है न्यूड लिपस्टिक Festive makeup – Nude lipstick is in trend

समस्याओं से डरे नहीं Don’t be afraid of problems

  • समस्याएं तो सबके जीवन में आती हैं।
  • पर यदि हम उसे सबसे बड़ा इशू समझेंगे तो कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं होगा।
  • समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे तो हल करने का रास्ता ढूंढ नहीं पाएंगे।
  • जब कभी समस्या आए तो पहले उसका हल ढूंढने का प्रयास करें।
  • हल नहीं सूझता तो उसे भूलने का प्रयास करें।
  • फिर ठंडे दिमाग और शांत मन से उस समस्या के समाधान को ढूंढने का प्रयास करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

अच्छे साहित्य पढ़ें Read good books

  • अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अच्छे साहित्य को अपना दोस्त बनाएं।
  • खाली दिमाग शैतान का घर होता है, यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी।
  • पुस्तकें पढ़े और अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं।
  • ऐसा करने से आपको चारों ओर का वातावरण स्वस्थ लगेगा, क्योंकि आपकी सोच सकारात्मक हो चुकी होगी।

Read this also – अच्छी नींद लेना है जरूरी

लाएं बदलाव जीवनशैली में change lifestyle

  • एक ही प्रकार की जीवनशैली कभी-कभी जीवन में बोरियत भर देती है।
  • उस उबाऊ वातावरण से स्वयं को अलग नहीं करेंगे तो हम और तनावग्रस्त हो जाएंगे।
  •  इसलिए जीवन में बदलाव लाना जरूरी है।
  •  कभी बच्चों के साथ पिकनिक जाकर कभी मॉल, पिक्चर देखने या विंडो शापिंग करके।
  •  बच्चों के साथ खेलने से भी तनाव कम होता है।

पसंदीदा काम करें Do your favorite work

  • हेल्दी डिस्कशन करें, बच्चों के साथ मिल कर गार्डनिंग करें, कुकिंग करें।
  • मित्रों और संबंधियों से मिलने का समय निकालें।
  •  उन्हें अपने घर पर डिनर या लंच के लिए आमंत्रित करें।
  • ये सब बदलाव आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे और वातावरण भी स्वस्थ रहेगा।

Read this also – नवरात्रों में शुरु करें किचन गार्डन Start kitchen garden during Navratri

प्रयास करते रहें keep trying

  • सफलता और असफलता दोनों ही जीवन के दो पहलू हैं।
  • जब कभी असफल हों तो दुखी न हों।
  • अधिक परिश्रम कर पुनः अपनी मंजिल को प्राप्त करने का प्रयास करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

खूब हंसें laugh a lot

  • हंसना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा टॉनिक है।
  • हंसने से फेफड़ों को खुलकर ऑक्सीजन मिलती है।
  • चेहरे की मांसपेशियों का व्यायाम प्राकृतिक रूप से होता है।
  •  शरीर स्वस्थ रहता है, मानसिक तनाव दूर होते हैं, इसलिए खुलकर हंसें और स्वस्थ रहें।

Read this also – बचें जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक्स से

बांटें प्यार और खुशियाँ spread love and happyness

  • प्यार और खुशियां बांटने से बढ़ती हैं।
  • सबके साथ प्यार से बात करें, नाराजगी बहुत समय तक पास न रहने दें।
  • फिर देखें, जिंदगी कितनी खूबसूरत है और खुशियों से लबालब है।
  • तो आज से प्रसन्न रहें और अपने स्वास्थ्य को मेनटेन रखें।

Read this also – ऑफिस में भी रहें तरोताज़ा

 

यह लेख पसंद आए तो कृपया अधिक से अधिक शेयर करें। अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments