Saturday, December 6, 2025
Homeमनोरंजन`सालार' के टीजर ने मचाया धमाल

`सालार’ के टीजर ने मचाया धमाल

दमदार में अंदाज़ में प्रभास

रेबल स्टार पैन इंडिया स्टार प्रभास की नई फिल्म `सालार’ का टीजर खूब धमाल मचा रहा है। इसमें प्रभास काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रेबल स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म है `सालार’। इसका टीजर रिलीज हुआ है। जो खूब धमाल मचा रहा है। इसमें प्रभास बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि रेबल स्टार पैन इंडिया स्टार प्रभास द्वारा अभिनीत फिल्म `आदिपुरुष’ ने उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया था।

इसके बाद अब सभी की नज़रें प्रभास की आने वाली नयी फिल्म `सालार’ पर टिकी हुई हैं।

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रशांत नील।

प्रशांत नील वही निर्देशक हैं जिन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म `केजे’ सीरीज दी है।

प्रशांत नील अब लेकर आएँ हैं प्रभास अभिनीत नई फिल्म `सालार’।

अब तक इसके कई पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं।

जिनमें प्रभास को देख कर उसके प्रशंसकों को इसके टीजर का बेसब्री से इंतज़ार था।

प्रशंसकों का यह इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि निर्माताओं ने इसका पहला टीजर रिलीज कर दिया है।

See this – Salaar Movie Teaser 

तो, अब इस फिल्म `सालार’ का टीजर रिलीज़ हो चुका है।

इसे `द मोस्ट वायलेंट मेन.. कॉल्ड वन मेन.. द मोस्ट वायलेंट’ नाम से रिलीज किया गया है।

टीनू आनन्द की आवाज में बोले गए डॉयलॉग से इस टीज़र की शुरुआत हुई।

वो डायलॉग है – `कोई भ्रम नहीं… शेर चीता बाघ हाथी बहुत खतरनाक है.. लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं। क्योंकि उस पार्क में..

साथ ही इसका मुख्य आकर्षण शक्तिशाली बीजीएम है जिसमें प्रभास को और दमदार अंदाज़ दिखाया गया है।

डार्क बैकग्राउँड में फिल्माए गये दृश्यों में प्रभास को चाकू पकड़े हुए और कोयला खनन क्षेत्र में खलनायकों पर हमला करते हुए दिखते हैं।

इससे यह पता चलता है कि निर्देशक प्रभास के किरदार को डायनासोर की तरह बेहद शक्तिशाली बताने जा रहे हैं।

फिलहाल, यह टीजर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है।

यह फिल्म भी दो भागों में बनाई जा रही है।

इनमें `सालार पार्ट-1′ और `सीज फायर’ कैप्शन लिखा गया है।

साथ ही इस फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है।

फिल्म `सालार’ में प्रभास के साथ हीरोइन का किरदार श्रुति हासन निभा रही हैं।

Read this also – मेगास्टार चिरंजीवि की नयी फिल्म `भोला शंकर’
Read this also – ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ जूनियर एनटीआर / NTR To Romance Global Beauty
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments