Friday, September 12, 2025
Homeमनोरंजनएनटीआर की पैन इंडिया फिल्म `देवरा' का पोस्टर रिलीज़ / NTR 30...

एनटीआर की पैन इंडिया फिल्म `देवरा’ का पोस्टर रिलीज़ / NTR 30 Titled ‘Devara’, Jr NTR Looks Intense In The First Look

 साउथ की एक और फिल्म की चर्चा पूरे भारत में…

यंग टाइगर जूनियर एनटीआर की 30 वीं फिल्म को लेकर अब हर तरफ चर्चे हैं।

इस `एनटीआर 30′ फिल्म का निर्देशन स्टार डायरेक्टर कोरटाला शिवा कर रहे हैं।

बॉलीवुड में भी साउथ की फिल्मों को लेकर काफी उत्सुकता नज़र आने लगी है।

नियर एनटीआर की उक्त फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है।

अब इस फिल्म के टाइटल की आधिकारिक घोषणा की गई है।

इस फिल्म का नाम `देवरा’ तय किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, तेलुगु के साथ-साथ तमिल कन्नड़, मलयालम, हिन्दी भाषाओं में भी यही शीर्षक तय किया गया है।

गौरतलब है कि यह एनटीआर के जन्मदिन का मौका है।

जिस पर फिल्म की टीम ने एक शानदार तोहफे के रूप में फिल्म के पोस्टर एवं टाइटिल को रिलीज़ किया।

फिल्म`देवरा’ के टाइटल के साथ-साथ फर्स्ट लुक भी ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है।

इस पोस्टर में हाथ में चाकू लिए और खून से लथपथ जूनियर एनटीआर का लुक शानदार है।

`आरआरआर’ की तुलना में इसमें एनटीआर थोड़े लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं।

बैक बोट में लाशों के ढेर को देखकर लगता है कि यह एक बहुत बड़ी ऐक्शन फिल्म होने वाली है। `देवरा’ का फर्स्ट लुक एनटीआर के प्रशंसकों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रहा है।

Read this also – साउथ सिनेमा पवन कल्याण के साथ प्रियंका मोहन

बॉलीवुड की खूबसूरत नायिका जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ नायिका की भूमिका निभाएंगी।

यह उनकी तेलुगु में पहली फिल्म है।

साथ ही  `देवरा’ में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

गौरतलब है कि यह सैफ अली खान की पहली डायरेक्ट तेलुगु फिल्म भी है।

इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ एक्ट्रेस चैत्रा रॉय नजर आएंगी।

साथ ही इस फिल्म `देवरा’ में मशहूर अभिनेता प्रकाश राज अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

फिल्म के संगीत का जिम्मा म्यूजिक सेंसेशन अनिरुद्ध रविचन्द्रन को सौंपा गया है।

रत्नवेलु इस फिल्म के लिए छायाकार के रूप में काम कर रहे हैं।

ए. श्रीकर प्रसाद संपादक हैं। साथ ही, बाहुबली' और आरआरआर’ फिल्मों के लिए काम कर चुके साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइनर हैं।

फिल्म `देवारा’ का एक और मुख्य आकर्षण इसका एक्शन है।

जिसे हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स कर रहे हैं।

जिन्होंने `एक्वामन’ जैसी फिल्मों पर काम किया है।

निर्माता नंदामुरी कल्याण राम `युवसुधा आर्ट्स’ एवं `एनटीआर आर्ट्स’ बैनर के तहत फिल्म का निर्माण मिकिलिनेनी सुधाकर कर रहे हैं।

यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments