Saturday, September 13, 2025
Homeहेल्थसर्दियों में डायबिटिज वाले रोगी पैरों का रखे विशेष ध्यान

सर्दियों में डायबिटिज वाले रोगी पैरों का रखे विशेष ध्यान

 

डायबिटिज वालेे पैरों का रखे ध्यान
डायबिटिज वालेे पैरों का रखे ध्यान

सर्दियों में डायबिटिज पीडि़तों को पैरों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन रोगियों के पैरों की उंगलियां जल्दी सूजती हैं और हीटर, ब्लोअर या कन्वेक्टर के इस्तेमाल से इनके पैरों पर फफोले पड़ जाते हैं। जब फफोले फूटते हैं तो घाव बन जाते हैं  जिन्हें भरने में काफी समय लग जाता है। ऐसे रोगियों को इनसे दूर रहना ही बेहतर होता है। डायबिटिज के मरीजों को इन सुझावों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि पांव ठंड में सुरक्षित रह सकें।

  1. पैरों को डायबिटिज वाले रोगी को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोने के बाद उन्हें सुखायें ताकि उनमें नमी न रहे।
  2. डायबिटिज वाले रोगी पैरों के साथ-साथ उंगलियों के बीच के भाग को भी तौलिए से सुखाएं।
  3. सर्दी अधिक लगने पर पैरों को हीटर, ब्लोअर के पास गर्मी लाने के लिए न रखें नहीं तो उगलियां सूज जाएंगी और पैरों में फफोले पड़ सकते हैं।
  4. डायबिटिज वाले रोगी पैरों प्रतिदिन साफ धुली हुई जुराबें पहनें।
  5. एड़ी को ढकने वाली चप्पल, सैंडिल पहनें डायबिटिज वाले रोगी ।

Read this also – हाई ब्लडप्रेशर घरेलू इलाज

  1. पैरों के नाखूनों को बढ़ने न दें डायबिटिज वाले रोगी । इन्हें समय-समय पर काटते रहें।
  2. सर्दियों में डायबिटिज वाले रोगी जूते पहनें, दो जोड़ी जूते रखें ताकि एक दिन जो जूता पहनें, उन्हें अगले दिन धूप लगवायें। इसी क्रम से जूतों को पहनें ताकि जूतों की नमी कम हो जाए।
  3. जूते खरीदते समय शाम को ही जूते खरीदें क्योंकि डायबिटिज वाले रोगी पैरों में शाम तक सूजन हो जाती है जो प्रातः नहीं होती । यदि जूते सुबह खरीदेंगे तो शाम को जूते टाइट लगेंगे।
  4. डायबिटिज वाले रोगी पैर धोकर सुखाने के बाद उस पर पाउडर छिड़कें।
  5. खुश्क पैर होने पर डायबिटिज वाले रोगी  एलोवेरा की क्रीम का इस्तेमाल करें।

 

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

-सारिका असाटी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments