Friday, September 12, 2025
Homeविशेषलाइफ स्टाइलसमय अनमोल धन है ये धन बर्बाद मत करो.../Time is precious money...

समय अनमोल धन है ये धन बर्बाद मत करो…/Time is precious money Don’t waste it

ये धन बर्बाद मत करो…/ Don’t waste it

भले ये बहुत पारंपरिक कथन है और कामयाबी के लिए दी जाने वाली बहुत पुरानी टिप्स है कि `डोंट वेस्ट योर टाइम’। समय अनमोल धन है, ये धन बर्बाद मत करो…लेकिन यकीन मानिये यह आज भी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध और स्पष्ट है। हमारी सफलता में आज भी समय के महत्व को समझना बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

सोशल मीडिया वक्त की बर्बादी social media waste of time

  • जी हां, क्योंकि आज का वक्त अतीत के किसी भी समय के मुकाबले सबसे ज्यादा समय की बर्बादी का वक्त है।
  • दुनिया में हर दिन करीब 12 अरब घंटे लोगों द्वारा सोशल मीडिया में इधर-उधर की लफ्फाजी करते हुए बर्बाद होते हैं
  • और इसमें सबसे बड़ा हाथ युवाओं का है।
  • युवा हर दिन सोशल मीडिया में औसतन 3 से 3.5 घंटे गैरजरूरी गपशप में बर्बाद कर देते हैं।

Read this also – बारिश में संक्रामक रोगों से बचें /Avoid infection and various diseases in the Rainy season

फोकस से रूकेगी समय की बर्बादी Focus will stop wastage of time

  • निश्चित रूप से जिंदगी को मशीन की तरह नहीं जीया जा सकता।
  • लेकिन यह भी सच है कि कामयाबी के लिए फोकस करना भी बहुत जरूरी है।
  • फोकस तभी आप कर सकते हैं, जब अपने समय की कीमत समझें और इसे बर्बाद करना बंद करें।
  • अंग्रेजी के मशहूर लेखक शेक्सपीयर का यह कथन हर दौर के लिए सच रहेगा,
  • `मैंने समय नष्ट किया और समय मुझे नष्ट कर रहा है’।

बात पते की Important note to talk

  • पिछले दिनों एक साध्वी प्रवचन कर रही थीं।
  • हालांकि उनके प्रवचन की शब्दावली थोड़ी धार्मिक और थोड़ी व्यंगात्मक थी,
  • लेकिन उनकी बात बहुत मार्के की थी।
  • साध्वी कह रही थीं, `सचेत हो जाइये, दिन रात सोकर समय मत बर्बाद करिये।
  • ज्यादा सोने से वजन बढ़ता है।
  • जगा हुआ बच्चा हल्का होता है और सोते हुए बच्चे को गोद में उठाएं  तो वह भारी लगता है।
  • सोने का मौका प्रभु एक बार अवश्य देंगे, फिर तुम्हें कोई नहीं उठायेगा।
  • अभी जगे हुए हो तो जागृति  का फायदा उठा लो।
  • कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करो।
  • क्योंकि जो अपना समय बर्बाद करते हैं, समय उनको बर्बाद कर डालता है।’
  • इन साध्वी जी के प्रवचन में भी वही अंतार्निहित चेतावनी थी
  • कि समय की कीमत नहीं समझोंगे तो समय आपको बर्बाद कर देगा।
  • जी हां, हमारी जिंदगी में कोई ऐसा मौका नहीं होता, जहां समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका न निभाए।

Read this also – बढ़ती बेटी का पहला पीरियड्स/First periods of growing daughter

कीमती है समय time is precious

  • समय वास्तव में बहुत कीमती है।
  • अगर हम परीक्षाओं में समय की कीमत नहीं समझते, तो फेल हो जाते हैं या अच्छे नंबरों से पास नहीं हो पाते।
  • अगर हम जिंदगी में समय की कीमत नहीं समझते तो जिस समय जहां होना होता है, वहां नहीं पहुंच पाते।
  • आज की तारीख में दुनिया के हर प्रोफेशनल के लिए टाइम मैनेजमेंट में पारंगत होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
  • आज दुनिया के हर कोने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसी लक्ष्य को समय पर पूरा करना है।
  • चाहे वह कोई प्रोजेक्ट हो, चाहे वह कोई वायदा हो, चाहे कहीं पहुंचने की बात हो और चाहे कुछ भी हो,
  • हमारी हर गतिविधि के साथ समय नत्थी है।
  • कोई भी गतिविधि समय से परे या उससे अलग नहीं है।
  • यही कारण है कि चाहे कोई बहुत बड़ा सीईओ हो, साइंटिस्ट हो, नौकरशाह हो या कोई आम आदमी हो,
  • दुकानदार हो, मजदूर हो, किसान हो, सबकी जिंदगी में समय की एक जैसी कीमत है
  • और किसी की जिंदगी में बाकी चीजें भले इफरात में हों, लेकिन समय की कमी हर किसी को है।

Read this also – ऑफिस में भी रहें तरोताज़ा

तकनीक और समय की मारामरी Battle of technology and time

  • जैसे-जैसे तकनीक उन्नत हो रही है, हम बहुत देर में हो सकने वाले काम बहुत आसानी से और बहुत जल्दी कर ले रहे हैं,
  • वैसे-वैसे समय की और कमी होती जा रही है।
  • क्योंकि तकनीकी के कारण हमारी जिंदगी में लक्ष्य लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
  • हम पहले जितना काम करते थे, आज उससे कई गुना ज्यादा करते हैं,
  • फिर भी और काम करने की जरूरत होती है।
  • कुल मिलाकर कहने की बात यह है कि तकनीकी ने भले हमारे काम की क्वालिटी बढ़ायी हो, मात्रा बढ़ायी हो,
  • मगर समय की कमी को पूरा नहीं कर सकी है।

समय बर्बाद करें Don’t waste time

  • इसलिए जिंदगी में अगर सफल होना है तो समय के पाबंद बनिये।
  • किसी भी कीमत में समय मत बर्बाद करिये।
  • जिंदगी में कामयाब होने के लिए हर किसी को टाइम मैनेजमेंट की समझ होनी जरूरी है।
  • अगर आपने टाइम को सही से मैनेज कर लिया तो आपको पेशेवर जिंदगी में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।
  • अगर आप समय का भली प्रकार से प्रबंधन करना जानते हैं तो आप हमेशा खुश रहेंगे, सकारात्मकता महसूस करेंगे।
  • क्योंकि समय पर काम न होने के तनाव से मुक्त रहेंगे।
  • समय का प्रबंधन महज सोच लेने से नहीं होता, इसके लिए लगातार जूझना होता है।
  • इसमें दक्षता हासिल करनी होती है।

Read this also – अच्छी नींद लेना है जरूरी

समय का करें प्रबंधन Manage your time

  • जैसा कि जिग जिगलर कहते हैं, `समय की कमी नहीं है।
  • हमारी दिशा और हमारे प्रबंधन में कमी है।
  • हम सभी के पास 24 घंटे का दिन है।
  • लेकिन कई लोग महज इतने समय में इतिहास बदल देते हैं और कई लोग शिकायतों और उलहानों में समय बर्बाद कर देते हैं।’
  • अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो ऐसा करना बंद करिये।
  • क्योंकि समय की कीमत आपके पास मौजूद धन से भी ज्यादा है।
  • आप किसी से मदद के तौरपर धन तो पा सकते हैं, लेकिन समय नहीं पा सकते।
  • समय आपको ही निकालना होगा, इसकी व्यवस्था करनी होगी, समय के कुशल प्रबंधन से।

Read this also – बचें जंक फूड व कोल्ड ड्रिंक्स से

यदि यह लेख पसंद आता है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें। अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स पर अवश्य लिखें। धन्यवाद।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments