Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeहेल्थसौंदर्यशादी है...संभालें खूबसूरती

शादी है…संभालें खूबसूरती

 

बालों और त्वचा का रखें ध्यान

दुल्हन बनने जा रही हर लड़की को सबसे ज्यादा तैयारी तो अपने सेहत और सौंदर्य की करनी पड़ती है। खूबसूरत लगने की चाहत हर दुल्हन की होती है। तो ऐसे सहेजें अपनी खूबसूरती को-

क्या अगले मुहूर्तों में आपकी शादी होने वाली है। आपने तो अपने शादी की तैयारी कर ही ली होगी। दुल्हन बनने जा रही हर लड़की को सबसे ज्यादा तैयारी तो अपने सेहत और सौंदर्य की करनी पड़ती है। खूबसूरत लगने की चाहत हर दुल्हन की होती है।

तो ऐसे सहेजें अपनी खूबसूरती को-

  • शादी, विवाह समारोह में तो सभी सुंदर लगना चाहते हैं।
  • यदि शादी स्वयं की हो, तो फिर खूबसूरत लगने की चाहत हर दुल्हन की होती है।
  • आइए जानें कुछ दिन पहले से क्या तैयारी करें कि उस विशेष दिन पर आप भी विशेष दिखाई दे सकें-
read this also – स्वस्थ और चमकीले नाखून / Nails Can Be Healthy And Beautiful

कराएं हेयर कट

  • अगर आप पहले से बाल कटवाती हैं या ट्रिमिंग करवाती हैं, तो शादी से तीन चार दिन पूर्व बाल न कटवाएं।
  • शादी से कम से कम 15 दिन पहले कटवाएं।
  • अगर हेयर कट का स्टाइल बदलना है तो एक माह पूर्व कटवाएं ताकि तब तक फेस पर सूट कर जाए।
  • अगर नहीं सूट करें, तो आप इतने दिनों में अपने हेयर स्टाइल में सुधार ला सकती हैं।
  • नया हेयर कट एक माह पूर्व जो कटवाया था, उसे शादी से 3-4 दिन पूर्व अवश्य ट्रिम करवा लें।
Read this also – संतुलित आहार व एक्सरसाइज / balanced diet and physical activities

बालों का कराएं स्पा

  • एक माह पूर्व से हेयर स्पा कम से कम दो-तीन बार अवश्य करवाएं।
  • हेयर स्पा से आपके बाल स्वस्थ लगेंगे और चमक भी आएगी।
  • स्पा में हर्बल ऑयल मसाज अच्छे से बालों पर होती है।
  • फिर हेयर पैक और हेयर वॉश भी होता है।
  • इस प्रक्रिया को माह में एक बार बाद में भी जारी रख सकती हैं।
Read this also – योग और उत्तम स्वास्थ्य / yoga and good health

पेडिक्योर और मेनिक्योर करवाएं

  •  
    वैसे तो माह में एक बार पेडिक्योर, मेनिक्येर अवश्य करवाएं पर विशेष दिवस के लिए एक माह पूर्व करवाएं।
  • पुनः विवाह से 4-5 दिन पूर्व रिपीट अवश्य करवाएं।
  • मेनिक्योर, पेडिक्योर करवाने से त्वचा नर्म और चमकदार तो होती ही है, साथ ही पैरों को आराम भी मिलता है।
Read this also – गर्मियों में त्वचा की देखरेख/ skin care in summer/ Avoid Sunburn and Suntan

फेशियल

  • प्री वेडिंग फेशियल शादी से 15 दिन पूर्व करवाएं।
  • पुनः शादी के दिन मिनी फेशियल करवा सकती हैं।
  • अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो कोई ऐसा फेशियल करवाएं जिसका ऑयली त्वचा के साथ संतुलन बना रहे।
  • इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप उस विशेष दिन पर खूबसूरत लग सकती हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments