Friday, September 12, 2025
Homeहेल्थhealthबेहद जरूरी है विटामिन-डी

बेहद जरूरी है विटामिन-डी

 

बेहद जरूरी है विटामिन-डी
बेहद जरूरी है विटामिन-डी

विटामिन-डी सेहत के लिए एक बेहद जरूरी विटामिन है। इसकी कमी (Vitamin D deficiency) आपकी सेहत पर कहर ढा सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इसकी कमी से बचें। विटामिन-डी का सबसे अच्छा सोर्स धूप है। इसलिए रोजाना कुछ देर धूप में बैठना विटामिन-डी की कमी से बचने का अच्छा तरीका हो सकता है। आइए जानें विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए कितनी देर धूप में बैठें।विटामिन-डी, जिसे अक्सर ‘सूरज का विटामिन’ या ‘सनशाइन विटामिन’ भी कहा जाता है, हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने, इम्युनिटी को बढ़ावा देने और कई अन्य शारीरिक फंक्शन के लिए जरूरी है। धूप ही विटामिन-डी का सबसे बेहतर नेचुरल सोर्स है लेकिन सवाल उठता है कि विटामिन-डी की कमी पूरी करने के लिए हमें कितनी देर धूप में बैठना चाहिए।

विटामिन-डी क्यों है जरूरी/WHY IS VITAMIN D IMPORTANT:

हड्डियों का स्वास्थ्य- विटामिन-डी कैल्शियम को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

इम्यून सिस्टम- विटामिन-डी  हमें इन्फेक्शन से बचाता है।

मेंटल हेल्थ- विटामिन-डी की कमी से डिप्रेशन और मूड स्विंग्स जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

दिल का स्वास्थ्य- विटामिन-डी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

थॉयरॉइड हेल्थ- विटामिन-डी की कमी की वजह से थायरॉइड ग्लैंड ठीक से काम नहीं कर पाता।

Read this also – चाय के फायदे और नुकसान Chai peene ke fayde aur nuksaan

धूप है विटामिन-डी के लिए जरूरी/SUN IS THE MOST IMPORTANT FOR VITAMAN-D

जब हमारी त्वचा सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आती है, तो शरीर कोलेस्ट्रॉल को विटामिन-डी में बदलना शुरू कर देता है। यह विटामिन-डी फिर लिवर और किडनी में एक्टिव हो जाता है।

कितनी देर धूप में बैठना चाहिए/FOR HOW LONG SHOULD WE SIT IN THE SUN

बेहद जरूरी है विटामिन-डी

इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है, क्योंकि विटामिन-डी का उत्पादन कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे-

  • त्वचा का रंग-गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों को विटामिन-डी बनाने के लिए ज्यादा समय तक धूप में रहने की जरूरत होती है।
  • जगह-भूमध्य रेखा के पास रहने वाले लोगों को विटामिन-डी हासिल करने के लिए कम समय की जरूरत होती है।
  • मौसम-सर्दियों में सूर्य की किरणें टेढ़ी पड़ती हैं, इसलिए विटामिन डी का उत्पादन कम होता है।
  • उम्र-बढ़ती उम्र के साथ विटामिन-डी का उत्पादन कम होता जाता है।
  • सामान्य तौर पर, स्वस्थ वयस्कों को सप्ताह में कुछ दिनों 10-30 मिनट तक सुबह 10 बजे से पहले की धूप में बैठना चाहिए। सनस्क्रीन UVB किरणों को रोकता है, जो विटामिन डी के उत्पादन के लिए जरूरी हैं, इसलिए धूप में रहने के पहले सनस्क्रीन लगाने से बचें। हालांकि, इसके बाद सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाकर घर से निकलें।
विटामिन डी के अन्य सोर्स/OTHER SOURCES OF VITAMIN D

बेहद जरूरी है विटामिन-डी

  • डाइट-मछली (खासकर फैटी फिश), अंडे, मशरूम और दूध जैसे फूड आइटम्स में विटामिन-डी पाया जाता है।
  • सप्लीमेंट्स-यदि आप सही विटामिन-डी नहीं हासिल कर पा रहे हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट ले सकते हैं।

Read this also – नेल आर्ट/Nail Art

विटामिन डी की कमी के लक्षण/SYMPTOMS OF HAVING LESS VITAMIN D
  1. थकान
  2. हड्डियों में दर्द
  3. मांसपेशियों में कमजोरी
  4. डिप्रेशन
  5. घाव भरने में देरी
  • धूप विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स है लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि ज्यादा समय तक धूप में रहने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए विटामिन-डी हासिल करने के लिए कुछ देर तक ही धूप में बैठना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपको विटामिन-डी की कमी है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • विटामिन-डी की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती है।
  • इसकी कमी की वजह से सेहत से जुड़ी और भी परेशानियां हो सकती हैं।
  • धूप विटामिन-डी का सबसे अच्छा नेचुरल सोर्स है।

Read this also – सुंदरता हेतु कुछ घरेलू टिप्स

 

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

-सारिका असाटी

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments