Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeहेल्थhealthबारिश के पानी के फायदे और नुकसान/ benefits and harmness of rain...

बारिश के पानी के फायदे और नुकसान/ benefits and harmness of rain water

लेखिका – सारिका असाटी

बारिश का पानी एक मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन है, जो हर तरह से धरती, पेड़ पौधों और सभी तरह के प्राणियों के लिए फायदेमंद होता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो बारिश के पानी के फायदे औऱ नुकसान दोनों होते हैं। आज इसी के बारे में यहाँ बात करेंगे।

बारिश के पानी के फायदे और नुकसान/ Advantages and disadvantages of rain water

  • बारिश का पानी एक मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन है, जो हर तरह से धरती, पेड़ पौधों और सभी तरह के प्राणियों के लिए फायदेमंद होता है।
  • यह प्यासी धरती को तृप्त करता है और वातावरण को हरा-भरा बनाने में मदद करता है।
  • कई जगहों एवं कई देशों में बारिश के पानी के महत्व को समझते हुए इसका संग्रहण किया जाता है
  • और आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • नदियों, बांधों और सिंचाई के संसाधनों को भरने में भी बारिश का पानी काफी महत्वपूर्ण होता है।
  • लेकिन यदि स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो बारिश के पानी के फायदे औऱ नुकसान दोनों होते हैं।
  • आज हम बारिश के पानी के फायदों और नुकसान के बारे में बात करेंगे।

Read this also – अलसी महिलाओं के लिए फ़ायदेमंद/ flax seed benefits for women

बारिश के पानी के फायदे / benefits of rain water

बरसात के पानी में भिगना और आनंद लेना तो हर किसी को अच्छा लगता है

लेकिन क्या आपको मालूम है कि बारिश का पानी हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है?  यदि नहीं तो, आइये जानते हैं बारिश के पानी के फायदे-

मुंहासों दूर करने में/ to clear acne

  • चूंकि बारिश का पानी हल्का होता है इसलिए इसका उपयोग आमतौर पर चेहरे को धोने में किया जाता है।
  • बारिश का पानी शरीर, त्वचा और चेहरे को बहुत प्रभावी तरीके से साफ करने में मदद करता है।
  • यह चेहरे पर जमा उन हानिकारक बैक्टीरिया को दूर कर देता है जो चेहरे पर फोड़ा और फुंसी के लिए जिम्मेदार होते हैं।
  • क्षारीय गुण का होने के कारण बारिश का पानी गंभीर मुंहासे के कारण होने वाले चेहरे के सूजन को कम करने में मदद करता है और दर्द को भी दूर करता है।
बालों के लिए बारिश का पानी फायदेमंद/ rain water is beneficial for hair

  • बालों में जमे धूल और गंदगी को पूरी तरह से साफ करने में बारिश का पानी बहुत फायदेमंद होता है।
  • बारिश का पानी बहुत हल्का होता है और इसका पीएच क्षारीय होता है।
  • जिसके कारण बालों में साबुन या शैंपू लगाने पर यह प्रभावी तरीके से गंदगी दूर करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा बारिश के पानी में मिट्टी से द्वारा घुले मिनरल की कमी होती है जिसके कारण यह बालों को साफ करता है।

Read this also – दस्त के घरेलू उपचार/ home remedies for diarrhea

पेट की बीमारियों को दूर करने में –

 

  • विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिदिन सुबह दो से तीन चम्मच बारिश का पानी खाली पेट पीने से पेट संबंधी अधिकांश बीमारियां दूर हो जाती हैं।
  • बारिश के पानी का क्षारीय पीएच पेट की गैस को बेअसर कर देता है।
  • यह पेट में ऐंठन सहित कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद होता है।
  • इसके अलावा बारिश के पानी में क्लोरिन की मात्रा कम होती है जिसे कोरोसिव एजेंट के रूप में जाना जाता है।
  • और यह सभी तरह के पेट के अल्सर को दूर करने में मदद करता है।
  • बारिश के पानी में फ्लोराइड की मात्रा नहीं पायी जाती है। इसके कारण इससे दांतों में समस्याएं नहीं होती हैं।
  • इसलिए बारिश का पानी पीने और खाना पकाने के लिए भी फायदेमंद होता है।
कैंसर के इलाज में/ In the treatment of cancer

  • पानी कैंसर उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।
  • और हमारे शरीर के रक्त और शरीर के कोशिकाओं के पीएच को बहाल करने में मदद करता है।
  • इसके अलावा बारिश का पानी एंटीऑक्सीडेंट का भी काम करता है।
  • औषधि विशेषज्ञ कैंसर के मरीजों को अधिक से अधिक बारिश का पानी पीने की सलाह देते हैं।
  • ऐसा माना जाता है कि पहले मानसून की बारिश का पानी कैंसर रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Read this also – कमर दर्द के प्रकार और निवारण (Types of back pain and prevention)

कान की बीमारियां दूर करने में/ cure ear diseases

  • ऐसा माना जाता है कि बारिश के पानी में भीगने या नहाने से व्यक्ति के शरीर में सही तरीके से हार्मोन बनता है
  • और हार्मोन का संतुलन भी बना रहता है।
  • बारिश के पानी में नहाने से कान के दर्द सहित अन्य विकार पूरी तरह से दूर हो जाते हैं। इसलिए कान की समस्याओं के इलाज के लिए बारिश का पानी फायदेमंद होता है।
कपड़ों में चमक लाने में बारिश के पानी का उपयोग/ Use of rain water to brighten clothes

  • बारिश का पानी कपड़े धोने के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • साबुन और सभी तरह के डिटर्जेंट बारिश के पानी के साथ अच्छे तरीके से काम करते हैं और कपड़ों में खूब झाग उत्पन्न करते हैं।
  • इसमें कपड़े धोने से कपड़े का रंग लंबे समय तक बरकरार रहता है और कपड़ों में नई चमक आ जाती है।
  • जबकि नल के पानी में कुछ ऐसे मिनरल मिले होते हैं जो साबुन के साथ सही तरीके से प्रतिक्रिया नहीं कर पाते हैं
  • और इससे और इस पानी से कपड़ों का रंग भी फीका पड़ जाता है।
  • इसलिए कपड़े धोने के लिए बारिश का पानी अधिक फायदेमंद माना जाता है।

Read this also – प्राणायाम ब्रीदिंग एक्सरसाइज़

बगीचों को हरा-भरा बनाने में बारिश के पानी के फायदे/ Benefits of rain water in making the gardens green

  • बारिश के पानी को इकट्ठा करके इससे पेड़-पौधों की सिंचाई करने से पौधों में नई ताजगी और नया रंग आ जाता है।
  • इससे सिंचाई करने से पेड़ और पौधों में फूल, कलियां और फल बहुत तेजी से आते हैं। कई देशों में पौधों को स्वस्थ रखने और बगीचे को सुंदर बनाने के लिए बारिश की पानी को इकट्ठा करके सिंचाई की जाती है।
बारिश के पानी के नुकसान/ loss of rain water

  • बरसात के पानी में पार्टिकुलेट मैटर होता है।
  • इसमें वाष्पशील यौगिक घुले होते हैं जो हवा में वाष्पित हो जाते हैं और अम्ल वर्षा कराते हैं जिसके कारण पौधों को नुकसान करा सकते हैं।
  • कई बार बारिश का पानी सूक्ष्म जीवाणुओं के कारण दूषित हो जाता है जिसे पीने पर पेट में संक्रमण पैदा हो जाता है।
  • इसलिए संभव हो तो बारिश का संक्रमित पानी पीने से बचना चाहिए।
  • बारिश के पानी में कई तरह के धातु और आर्सेनिक मिले होते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति की त्वचा संवेदनशील है तो बारिश के पानी से उसे खुजली होने लगती है और चेहरे एवं शरीर पर दाने उभर आते हैं।
  • इसलिए संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए बारिश का पानी नुकसानदायक हो सकता है।
  • बारिश में भीगने के बाद बालों को अच्छी तरह से पोंछने के बाद सुखा लेना चाहिए।
  • यह घावों जल्दी सूखने नहीं देता है और उनमें सड़न पैदा कर देता है।
  • बारिश के पानी से पैरों की उंगलियों में तेज खुजली होती है, उंगलियों की त्वचा मृत हो जाती है।
  • पैरों को बारिश के पानी से बचाकर रखना चाहिए।
  • बारिश का पानी कई तरह की संक्रामक बीमारियों को भी जन्म देता है।
  • जगह-जगह गड्ढों में बारिश का पानी इकट्ठा होने से इसमें हानिकारक जीवाणु पैदा होते हैं साथ में मच्छर भी बहुत तेजी से उत्पन्न होते हैं जिससे मलेरिया होने का खतरा रहता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments