Friday, September 12, 2025
Homeमनोरंजनवायरलफैशन गाला में ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट

फैशन गाला में ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट

कैरी किया एक जैसा डायर का बैग

Radhika Merchant and Isha Ambani at the Dior Mumbai show carrying same Dior bag.
Radhika Merchant and Isha Ambani at the Dior Mumbai show.

हाल ही में दो जुड़वा बच्चों की माँ बनीं देश की जानी-पानी उद्योगपति ईशा अंबानी ने अपनी होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट (अनंत अंबानी के साथ सगाई हो चुकी है) के साथ डायर फैशन गाला में खूब चमक बिखेरी। दोनों ने एक जैसा बैग ही कैरी किया था। सबसे ज्यादा ध्यान इन दोनों की बॉन्डिंग ने खींचा।

देश की जानी-पानी उद्योगपति ईशा अंबानी ने अपनी होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट (अनंत अंबानी के साथ सगाई हो चुकी है) के साथ डायर फैशन गाला में खूब चमक बिखेरी। दोनों ने एक जैसा बैग ही कैरी किया था। सबसे ज्यादा ध्यान इन दोनों की बॉन्डिंग ने खींचा।

दिग्गज फैशन कंपनी डायर ने पिछले सप्ताह गुरूवार को मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में फैशन गाला आयोजित किया।ग्लैमर की चमक से भरे इस फैशन गाला में फिल्म व फैशन जगत के कई नामचीन सितारे शरीक हुए।

आकर्षण के मुख्य बिंदु रहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट।

 

दोनों ने पेस्टल आउटफिट्स पहन रखे थे। दोनों ने ही खुशी-खुशी पैपराजी के लिए पोज भी दिये।

साथ ही उनके हाथ में एक जैसा डायर का एक स्टाइलिश बैग भी नजर आ रहा था।

ईशा ने व्हाइट और येलो फ्लोरल लॉन्ग ड्रेस कैरी की है।

उन्होंने अपना लुक बोल्ड मेकअप और खुले बालों से पूरा किया।

राधिका मर्चेंट ने व्हाइट फ्लेयर ड्रेस पहनी थी।

उन्होंने अपना लुक बालों में पोनीटेल, हैंडबैग और मैचिंग हील के साथ कंपलीट किया।

नोटिस किया गया कि ईशा अंबानी और राधिका दोनों ने ही डायर के ही एक जैसे बैग कैरी किए थे।

डायर फैशन गाला से ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में ननद भाभी की बेहद ही कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं।

 

assanhain
assanhainhttps://assanhain.net.in
`assanhain' is your inspirational, entertainment, health and fashion website. We provide you with the latest and accurate details straight from the authentic sources.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments