Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeविशेषत्योहारफेस्टिव सीजन का ट्रेंड लहंगा-चोली/ Festive season trend lehenga-choli

फेस्टिव सीजन का ट्रेंड लहंगा-चोली/ Festive season trend lehenga-choli

जगमगाएगी यंगस्टर्स की नवरात्रि और दिवाली/ Navratri and Diwali will sparkle for youngsters

नवरात्रि और दिवाली की जगमग रात आने में भले अभी समय हो, लेकिन बाजार में नवरात्रि और दिवाली का फैशन ट्रेंड सेट हो चुका है। यंगस्टर्स की पहली पसंद है लहंगा-चोली, तो महिलाओं के लिए एथनिक वीयर्स नये आकर्षण के साथ लौटा है।

बाजार में उत्साह/ excitement in the market

  • पहले कोरोना के कारण फेस्टिवल सुनसान बीता।
  • फिर उसके बाद यानी आफ्टर कोरोना 2 साल फिर फेस्टिवल सहमा-सहमा रहा।
  • लेकिन अब फेस्टिव सीजन सब तरह की बाधाओं और दिक्कतों से हटकर बेफिक्र होकर मनाया जायेगा।
  • इसलिए गरबा, डांडिया और दिवाली की शॉपिंग में बहुत उत्साह दिख रहा है, खासकर फैशन की शॉपिंग में।
  • यंगस्टर्स एक बार फिर से डिफरेंट ट्रेंड की चोलियों और लहंगे पर दाँव लगा रहे हैं।
  • सबसे ज्यादा डिमांड निश्चित रूप से प्रिंटेट-लहंगा चोली की है।
  • पहले ये ट्रेंड गुजरात के कुछ खास इलाकों तक ही सीमित था।
  •  लेकिन जब से सोशल मीडिया खासकर यू-टयूब में फेस्टिवल सीजन के दौरान बड़ी संख्या में वीडियो डाली जाने लगी हैं।
  • तब से उससे फैशन ट्रेंड बहुत तीव्रता से प्रभावित होता है।
  • मुंबई से लेकर बंग्लुरु, हैदराबाद और कोच्ची तक इस फेस्टिव सीजन में टीनएजर्स के बीच लहंगा चोली पहली पसंद है।
  • इसे सोशल मीडिया द्वारा सेट किया हुआ ट्रेंड भी समझ सकते हैं।

Read this also – डिजिटल होते रिलेशन/Relationships going digital

फैशन में है पटोला प्रिंट/ Patola print is in fashion

  • पटोला दरअसल गुजरात की एक विशेष प्रकार की रेशमी साड़ी होती है।
  • इसे बुनाई से पहले ही कई निर्धारित जगहों पर गांठ लगाकर रंगा जाता है।
  • गुजरात की यह ट्रेडमार्क साड़ी है।
  • लेकिन अब यह साड़ी के साथ-साथ लहंगा चोली में भी खूब इस्तेमाल हो रही है।
  • पटोला साड़ी बनाने के लिए रेशमी धागा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से खरीदा जाता है।
  • इसलिए यहां पहले से ही पारंपरिक पटोला प्रिंट की साड़ियों की डिमांड रही है।
  • अब यही पटोला प्रिंट लहंगा-चोली में भी खूब पसंद किया जा रहा है। आज इसका देश के कोने-कोने में अच्छा खासा बाजार है।
  • सबसे बड़ा बाजार तो इंडोनेशिया में है, जहां हिंदू महिलाएं साड़ियां पहनती हैं।
  • पटोला प्रिंट के साथ एक सुविधा यह है कि इसे चाहे उल्टा पहन लो या सीधा एक जैसे दिखता है।
  • बाजार में इस समय एक हजार रुपये से लेकर सात-आठ हजार रुपये तक में पटोला लंहगा-चुन्नी मौजूद हैं।
  • ये हाफ चोली एंड हाफ लहंगा स्टाइल में ज्यादा पसंद किया जाता है।

Read this also – टीनएजर बच्चों के मददगार बनें पैरेन्ट्स

एलीगेंट लुक के लिए लेयर्ड लहंगा/ Layered lehenga for an elegant look

  • यंगस्टर्स फैशन को हमेशा नई स्टाइल से पसंद करते हैं।
  • इसलिए इस बार बाजार में एलीगेंट लुक के लिए लेयर्ड लहंगे की डिमांड काफी ज्यादा है।
  • ट्रेडिशनल लुक वाले लहंगे चलन में कम हैं।
  • यंगस्टर्स को हर फैशन में कुछ फ्यूजन चाहिए होता है।
  • इसलिए कुर्ती के साथ प्लेन लहंगा भी गरबा-डांडिया में खूब कैरी होने वाला है।
  • दिवाली सेलिब्रेशन में भी इसकी धूम रहने वाली है।
  • त्योहारों की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच मल्टी कलर चुन्नी यंगस्टर्स को आकार्षित कर रही है।
  • क्योंकि इससे उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाता है।

पेप्लम चोली और लहंगा/ Peplum Choli and Lehenga

  • बाजार में पेप्लम चोली और लहंगा की खूब धूम है।
  • इस बार नवरात्रि में यह खूब पसंद किया जाने वाला है।
  • एक्सपर्ट कहते हैं, `पसंद का यह सिलसिला फेस्टिवल सीजन में खूब रंग दिखायेगा।’
  • पेप्लम चोली और लहंगा बाजार में बजट में है।
  • यह 1400 से लेकर 3500 रुपये तक में मिंत्रा वेबसाइट में उपलब्ध है।
  • पेप्लम चोली और लहंगा के खूब ऑप्शन हैं।
  • फ्लिपकार्ट में कुछ और सस्ते ऑप्शन हैं।

Read this also – बनें स्मार्ट पैरेंट्स / Be smart parents

हाफ चोली और लहंगा/ Half Choli and Lehenga

  • कई फैशन स्टाइल के साथ इस बार बाजार में हाफ चोली और हाफ लहंगे की भी खूब मांग है।
  • खासकर डिजाइनर चोली के साथ हाफ पैज्ड और प्लेन स्टाइल लहंगे की।
  • बाजार में ये कच्छ और बंधेज के साथ कई पैटर्न में मौजूद हैं।
  • कई वेबसाइटें अपने ऑनलाइन ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख रही हैं।
  • वे उनकी पसंद अनुसार कढ़ाई और डिजाइन को भी तुरंत रेडी करके देने का ऑप्शन दे रही हैं।

खूबसूरत कस्टम मेड लहंगा/beautiful custom made lehenga

  • चोली और दुप्पटा इस बार के फेस्टिव सीजन में उपलब्ध हैं।
  • ये 1500 से 5000 रुपये के बजट में तमाम च्वाइस के साथ मौजूद हैं।
  • अपनी ही पसंद और डिजाइन का लहंगा-चोली के लिए आपके पास कम से कम सात से दस दिनों का समय होना चाहिए।
  • तब आपके ऑर्डर शिपिंग के जरिये सही समय पर घर पर डिलीवर हो सकेगा।

Read this also – भरोसे को न पहुंचाएं ठेस

लहंगा चोली विद जैकेट/ Lehenga Choli with Jacket

  • यह लहंगा, चोली के साथ एम्ब्रायडरी वर्क में बहुत खास लुक देता है। यह भी इस साल का बिल्कुल नया ट्रेंड है।
  • इसे भी मध्य और पश्चिम भारत में इस साल नवरात्र में खूब नोटिस किया जाने वाला है।

ज्वैलरी/jewelery

  • इसके अलावा हैवी ज्वैलरी का भी ट्रेंड इस फेस्टिवल सीजन में देखने को मिलेगा।
  • एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले सालों तमाम बंदिशों के बीच फेस्टिवल मनाये गए।
  • लोगों के अंदर त्यौहार की खुशी उमड़-घुमड़ रही है, उस अब हर कोई फुल इंज्वाय करना चाहता है।
  • इसलिए इसबार खास तौर पर नेकलेस और इयरिंग्स फैशन ट्रेंड बने हुए हैं।
  • इस फेस्टिव सीजन में बाजार में इनके बिल्कुल नये-नये डिजाइनों की भरमार है।

Read this also – ऐसे सम्हालें अपनी रसोई

 

यह लेख यदि पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments