Friday, September 12, 2025
Homeविशेषलाइफ स्टाइलफेस्टिव मेकअप - ट्रेंड में है न्यूड लिपस्टिक Festive makeup - Nude...

फेस्टिव मेकअप – ट्रेंड में है न्यूड लिपस्टिक Festive makeup – Nude lipstick is in trend

एक्सपर्ट का कहना है कि नवरात्रि से लेकर दिवाली के बाद चलने वाले इस पूरे फेस्टिवल सीजन में न्यूड लिपस्टिक ट्रेंड में रही और आगे भी रहने वाली है। क्योंकि हर उम्र और हर क्लास की लेडिज न्यूड लिपस्टिक के साथ कंफर्टेबल हैं।  इस चमकदार त्यौहारी सीजन से लेकर नये साल के आगमन तक न्यूड लिपस्टिक लंबे समय तक अपना ग्लैमर बिखेरने वाली है।

न्यूड लिपस्टिक का ग्लैमर बिखरेगा लंबा/ The glamor of nude lipstick will last long

  • एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली के बाद नये साल के आगमन तक तक चलने वाले इस पूरे फेस्टिवल सीजन में न्यूड लिपस्टिक ट्रेंड में रहने वाली है।
  • चाहे कम उम्र की लड़कियां हों या मध्य उम्र की गृहणियां, कॉलेज गोइंग गर्ल्स हों या हों ऑफिस गोइंग कैरियर वुमन।
  • न्यूड लिपस्टिक के साथ सभी कंफर्टेबल हैं।
  • इसलिए इस चमकदार त्यौहारी सीजन में न्यूड लिपस्टिक लंबे समय तक अपना ग्लैमर बिखेर रही है।
  • आइये विस्तार से जानें कि आखिर ये न्यूड लिपस्टिक है क्या और यह किस तरह से हमारे मेकअप में चार चांद लगाती है?

Read this also – नवरात्रों में शुरु करें किचन गार्डन Start kitchen garden during Navratri

क्या है न्यूड लिपस्टिक?/ What is nude lipstick?

  • न्यूड लिपस्टिक बोलने में हलकी-सी झिझक होती है कि पता नहीं इसका क्या मतलब समझा जायेगा।
  • साथ ही इसका नाम ही ऐसा है कि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये होती क्या है?
  • दरअसल न्यूड लिपस्टिक में न्यूड जैसी कोई चीज नहीं है।
  • न्यूड का आशय यह है कि वह लिपस्टिक जो हमारे स्किन टोन से बिल्कुल हू-ब-हू मिल रही हो।
  • आमतौर पर होता है कि हमारी त्वचा बहुत गोरी होती है और हम पर्पल कलर की लिपस्टिक लगा लेते हैं।
  • इसी तरह कई बार हमारी त्वचा गाढ़े रंग की यानी सांवली होती है और हम गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगा लेते हैं।
  • तो वह अलग से चमकती है।
  • इन दोनों से अलग न्यूड लिपस्टिक हू-ब-हू हमारी त्वचा के रंग की होती है।
  • कई बार तो पता ही नहीं चलता कि हमने लिपस्टिक लगाई हुई है।
  • इसमें एक बिलकुल अलग तरह का ग्लो होता है, जो आक्रामक नहीं होता।
  • न्यूड लिपिस्टिक अपने नेचुरल ग्लो से हमारी ब्यूटी में चार चांद लगा देती है।

Read this also – डिजिटल होते रिलेशन/Relationships going digital

न्यूड लिपस्टिक के फायदे/Benefits of nude lipstick

  • यह हमारे चेहरे के हैवी मेकअप को बैलेंस कर देती है।
  • इसलिए हैवी मेकअप से जो ऑड फीलिंग हो सकती थी, उसे खत्म कर देती है।
  • चेहरे में लाइट कलर की यह लिपस्टिक हमारे आकर्षण को बढ़ा देती है।
  • मार्केट में सैकड़ों शेड्स की न्यूड लिपस्टिक मौजूद हैं।
  • क्योंकि सरसरी नजर में भले हम अलग-अलग लोगों की त्वचा के रंग को गोरे और संवाले में बांट दें,
  • लेकिन हकीकत ये नहीं होती, हकीकत यह है कि इस गोरे और संवाले में भी दर्जनों डिफरेंट शेड्स होते हैं।
  • न्यूड लिपस्टिक का कमाल ये है कि वो हर उस स्किन टोन के लिए उपलब्ध है,
  • जो स्किन टोन पूरी दुनिया में किसी भी क्षेत्र की महिलाओं की हो सकती है।
  • इसलिए न्यूड लिपस्टिक के मल्टी शेड्स बाजार में उपलब्ध है।

Read this also – टीनएजर बच्चों के मददगार बनें पैरेन्ट्स

अकेले भी पर्याप्त है न्यूड लिपस्टिक/ Nude lipstick alone is enough

  • कई बार हम कॉलेज या दफ्तर जाने के लिए कम से कम मेकअप करना चाहते हैं।
  • न्यूड लिपस्टिक इसमें बहुत मदद करती है।
  • क्योंकि न्यूड लिपस्टिक बहुत कम मेकअप या बिल्कुल मेकअप न करने पर भी चेहरे की लुक को बेहतर ढंग से बैलेंस करती है।
  • लेकिन यह तभी संभव है, जब आप न्यूड लिपस्टिक खरीदते समय अपनी त्वचा और लिपस्टिक के शेड्स को बहुत अच्छी तरह से मैच करवा लें।
  • इसलिए जब भी न्यूड लिपस्टिक खरीदने के लिए जाएं बिना मेकअप के जाएं।
  • और इसके खरीदने का एक तरीका यह भी है कि इसे खरीदते समय अपने होंठों पर ट्राई कर लें।
  • आपको बिल्कुल सही अंदाजा हो जायेगा कि आपका चुनाव सही है या गलत।
  • आजकल न्यूड लिपस्टिक को स्किन से मैच करने के लिए कंप्यूटर शेड्स भी स्क्रीन में मौजूद होते हैं।
  • और कई दुकानों में इसे जानने की सुविधा होती है।
  • लेकिन हर दुकान में यह सुविधा नहीं होती।
  • इसलिए खुद ही कांशेस रहें और इसे जानने का सबसे अच्छा तरीका है ट्राई करके जानें।

Read this also – समय अनमोल धन है ये धन बर्बाद मत करो…/Time is precious money Don’t waste it

कॉम्बीनेशन का कमाल/ wonder of combination

  • अगर आपकी स्किन बिल्कुल फेयर है तो आपको ब्राइट शेड्स की ही न्यूड लिपस्टिक खरीदनी चाहिए।
  • अगर आप किसी और शेड्स की लिपस्टिक खरीदती हैं तो वह आपको वह गॉर्जियस लुक नहीं देगी।
  • लेकिन अगर ब्राइट शेड्स होगा तो आपकी पर्सनैलिटी उभरकर आयेगी।
  • ..और हां दूसरा बुनियादी फार्मूला यह है कि अगर आपकी स्किन सांवली है तो हर हाल में लाइट शेड्स की लिपस्टिक खरीदें।
  • आपको लाइट शेड्स सपोर्ट करेगी।

Read this also – सुधारे खान-पान, रहें सेहतमंद

न्यूड मेकअप के लिए…/ For nude makeup…

  • सिर्फ लिपस्टिक ही नहीं इन दिनों पूरा मेकअप भी न्यूड वैरायटी में आ रहा है।
  • इसलिए अगर पूरा मेकअप ही न्यूड कर रही हैं तो इसमें न्यूड लिपस्टिक तो होगी ही और तब यह और भी आपके चेहरे को निखारेगी।
  • मसलन- जब न्यूड मेकअप में टोनर लगाते हैं, तो वह भी आपकी बिल्कुल स्किन टोन से मैच करता है।
  • और तब न्यूड लिपस्टिक और भी आपको ग्लो देती है।

Read this also- अच्छी नींद लेना है जरूरी

 

यदि यह लेख आपको पसंद आता है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपने सुझाव और विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments