Sunday, September 14, 2025
Homeमनोरंजनसिनेमाफिल्म देवरा (Devara)

फिल्म देवरा (Devara)

फिल्म देवरा (Devara)
फिल्म देवरा (Devara)

 

पार्ट वनका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, खलनायक की भूमिका में दिखे सैफ अली खान

 

एक आगामी तेलुगू भाषा की फिल्म है फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा हैं एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स बैनर के तहत मिकिलिनेनी सुधाकर और कोसरजू हरि कृष्ण, फिल्म के निर्मिता है।

इसमें एन टी रामाराव जूनियर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज ने अभिनय किया है।

फिल्म भारत की तटीय भूमि के आसपास केंद्रित पर यह मुख्य अभिनेता के रूप में NTR की 30वीं फिल्म है।

Read this also – नयन सारिका की तारीफ/Nayan sarika

फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है। सिनेमेटोग्राफी आर रत्नवेलु का है और इसके एडिटिंग को ए. श्रीकर प्रसाद ने संभाला है।

जूनियर NTR की फिल्म Devara 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है।

देश के साथ-साथ विदेश में भी लोगों में फिल्म को लेकर बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है।

किसी पात्र तक पहुंचने के पीछे कोई न कोई माध्यम तो होता ही है।

अभिनेता सैफ अली खान के लिए वह माध्यम बने जूनियर एनटीआ देवरा फिल्म में सैफ अली खान खलनायक भैरा की भूमिका में हैं।

बतौर अभिनेता सैफ की यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है।

सैफ के मुताबिक जूनियर एनटीआर ने ही उन्हें फिल्म में लाने का आइडिया दिया था।

वह कहते हैं कि मुझे साउथ का सिनेमा बहुत पसंद है।

निर्देशक शिवा ने मुझसे कहा कि भाषा को लेकर परेशान मत हो।

उन्होंने कहानी को लेकर शानदार नरेशन दिया था।

आमतौर पर अगर नरेशन अच्छा न हो तो मुझे नींद आने लगती है।

देवरा का नरेशन काफी भावनात्मक था।

सैफ अली खान ने कहा कि मुझे फिल्म में लेने की सलाह जूनियर एनटीआर ने दी थी।

आगे फिल्म में एक्शन करने को लेकर सैफ का कहना है कि यह काफी बड़े स्तर पर किया गया है।

Read this also – ‘महाराग्नि’ में काजोल के साथ संयुक्ता

यहां पर एक्शन के सीक्वेंस काफी लंबे हैं। हालांकि एक्शन करने में काफी मजा आया।

टीजर में दिखाए एक्शन को हमने दस रात तक शूट किया था। उसकी सिर्फ झलक टीजर में है।

Highlights

  • Devara का असली क्रेज, मेकर्स ने ज़्यादा कमाई का तैयार किया मास्टर प्लान।
  • देवरा में निगेटिव रोल में होंगे सैफ अली खान।
  • भय को आधार बनाकर फिल्म देवरा की कहानी गढ़ी गई।

फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं।

फिल्म में एनटीआर का रोल खास होने वाला है।

इसके अलावा एक्शन से भरपूर इस ड्रामा में प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको, श्रीकांत, मुरली शर्मा, श्रुति मराठे और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

                                                     

 

सारिका असाटी

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments