Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeआर्थिकपोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट

पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट

 

जानें अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया 

 

यदि आप पोस्ट ऑफिस में अपना पीपीएफ अकाउंट (पब्लिक प्राविडेंट फंड एकाउंट) खोलना चाहते हैं तो निम्नानुसार खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

स्टेप 1: फोटो और डॉक्यूमेंट्स लेकर पोस्ट ऑफिस जाइए

  • खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करिए और अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाइए।
  • डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से लगेंगे, इसकी जानकारी प्रस्तुत है-
  • Photo: पासपोर्ट साइज रंगीन 2 फोटोग्राफ
  • ID Proof: पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंट जैसे कि, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जॉबकार्ड, जनगणना रजिस्टर लेटर  वगैरह में से किसी एक की फोटोकॉपी
  • Address Proof: निवास प्रमाण डॉक्यू्मेंट जैसे कि, आधार, पासपोर्ट,  ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, जॉबकार्ड, जनगणना रजिस्टर लेटर, वगैरह में से किसी एक की फोटोकॉपी
  • डॉक्यूमेंट्स की फोटोकापियों के साथ-साथ उनकी ओरिजनल कॉपियां भी साथ में लेकर जाएं।
  • क्योंकि फोटोकॉपियों का उनकी ओरिजनल कॉपियों के साथ मिलान भी किया जाता है।

Read this also – जानें राशन कार्ड के बारे में सबकुछ

स्टेप 2:  फॉर्म लेकर भरें और फोटो व डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियां लगा दें।

  • पोस्ट ऑफिस ब्रांच से खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिए।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भर दीजिए और डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियां लगा दीजिए।
  • सभी फोटो कॉपियों पर अपने हस्ताक्षर करके स्वप्रमाणित (Self attested) कर दीजिए।
  • फोटो पर भी अपने साइन कर दीजिए।
  • फोटो पर साइन करते वक्त ध्यान रखें कि हस्ताक्षर का कुछ हिस्सा फोटो पर रहे और कुछ हिस्सा फ़ॉर्म पर भी रहे।
  • इसके बाद KYC दस्तावेजों सहित फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर दीजिए।

स्टेप 3: अधिकारी से फॉर्म को सत्यापित कराने के बाद पैसे जमा करें 

  • पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आपके फॉर्म में दी गई जानकारियों का मिलान आपके दस्तावेजों में दर्ज डिटेल्स से करेगा
  • इन्हें वैरिफाई करके वह अकाउंट खोलने की मंजूरी दे देगा।
  • खाता खोलने के लिए जरूरी न्यूनतम रकम 500 रुपए भी जमा कर दीजिए।
  • आप चाहें तो ज्यादा रकम भी जमा कर सकते हैं।
  • खाता खोलते समय अधिकतम 70 हजार रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।
  • हालांकि, उस वित्त वर्ष के दौरान आप कुल 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।

स्टेप 4: खाता खुलने की रसीद ले लीजिए और पासबुक प्राप्त कर लीजिए

  • पैसा जमा होते ही आपका पीपीएफ अकाउंट शुरू हो जाता है।
  • आपको इसकी एक पासबुक भी मिलती है।
  • पासबुक में आपका नाम, PPF account number,  ब्रांच नाम और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज होते हैं।
  • अंदर स्टेटमेंट में आपकी जमा राशि के डिटेल्स भी दर्ज होते जाते हैं।
  • इस तरह से आपका पीपीएफ अकाउंट, पोस्ट ऑफिस में खुल जाता है।
  • इसमें आप जब चाहें पैसा जमा कर सकते हैं।
  • एक बार अकाउंट खुलने के बाद, आप इसमें ऑनलाइन पैसा भी जमा कर सकते है।

Read this also – बैंक एकाउंट – ऑनलाइन धोखधड़ी

क्या ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं 

  • कई बैंक, अपने अकाउंट धारकों को नेटबैंकिंग की मदद से ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देने लगे हैं।
  • इनमें SBI, HDFC, ICICI बैंक वगैरह के नाम शामिल हैं।
  • वहीं कुछ बैंक, सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरने तक की सुविधा देते हैं, जिसका प्रिंट लेकर बैंक ब्रांच में जमा करना पड़ता है।
  • लेकिन पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।

Read this also – प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 – PMAY2023

ऑनलाइन PPF Account खोलने की प्रक्रिया

  • अगर आपका सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट पहले से उस बैंक में खुला हुआ है।
  • आपने Netbanking या Mobile Banking की सुविधा ले रखी है।
  • तो आप अपने पासवर्ड की मदद से अकाउंट में लॉगिन करके पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।
  • कई बड़े बैंकों ने यह सुविधा शुरू कर दी है।
  • लेकिन, यह काम भी आप तभी पूरा कर पाएंगे, जबकि आपका Aadhaar नंबर, आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक हो।
  • क्योंकि, आपके आधार में दर्ज personal details (नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर वगैरह) ही आपके पीपीएफ अकाउंट में दर्ज किए जाते हैं।
  • इसलिए अगर अकाउंट से आधार नंबर लिंक नहीं है, तो फिर पहले आपको आधार लिंक कर लेना चाहिए।
  • इसके बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • इसकी मदद से वैरिफिकेशन पूरा करके आप PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • भारत का कोई भी भारतीय नागरिक, पोस्ट ऑफिस या बैंक में इसका अकाउंट  खोल सकता है।
  • अकाउंट सिर्फ व्यक्तिगत रूप से (Individually) खोला जा सकता है।
  •  HUF (Hindu Undivided Families) के नाम पर आप पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते।
  •  विदेशी नागरिकता ग्रहण कर चुके या NRI  को पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
  • हालांकि, अकाउंट खोलने के बाद अगर आप दूसरे देश के नागरिक बन जाते हैं, तो अकाउंट की मेच्योरिटी अवधि पूरी होने तक अकाउंट चालू रख सकते हैं।
  • 10 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका बच्चा भी अगर अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो खुद ही अपने नाम पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खुलवा सकता है।
  • लेकिन, 10 साल से कम उम्र का बच्चा है तो, उसके लिए, अभिभावक (guardian) की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है।
  • मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति (unsound mind) के लिए भी उसके अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है।
  • एक व्यक्ति, अपने नाम, सिर्फ एक अकाउंट खोल सकता है।
  • लेकिन अभिभावक के रूप में दूसरे अकाउंट में शामिल होने की छूट है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments