Sunday, December 7, 2025
Homeमनोरंजन`पुष्पा-2' बना रही रिकार्ड/ film Pushpa 2 creating new records

`पुष्पा-2′ बना रही रिकार्ड/ film Pushpa 2 creating new records

फिल्म `पुष्पा 2′ का प्रोमोशन जारी

अल्लु अर्जून एवं रश्मिका की फिल्म `पुष्पा-2′ Pushpa 2 के टिकट काफी तेज़ी से बुक हो चुके हैं।

और भी कई मायनों में फिल्म `पुष्पा-2′ बना रही है कई सारे रिकार्ड।

  इस फिल्म में आईकान स्टार अल्लु अर्जून एवं नैशनल क्रश रश्मिका मंदन्ना ने अभिनय किया है।

नयी पैन फिल्म `पुष्पा-2′ का इंतज़ार इस समय पूरे भारत के फिल्मी प्रेमी कर रहे हैं।

प्रमुख निर्देशक सुकमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन तेज़ी से किया जा रहा है। जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म `पुष्पा-2′ बना रही है कई रिकार्ड।

 

Read this also – Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन


पिछले दिनों Pushpa 2 फिल्म्स से संबंधित 2 गाने रिलीज़ किए गए।

`सुसेकी…’ और `अंगारो…’ गानों में अल्लू अर्जुन एवं रश्मिका मंदन्ना ने अपने आईकानिक स्टेप्स ने काफी हलचल मचा दिया है।

सोशल मीडिया में इन गीतों को  कुछ ही समय में लाखों व्यूस मिल चुके हैं, जो कईं सारे रिकार्ड बना रहा है।

संगीतकार रॉकस्टार देवीश्री प्रसाद द्वारा दिये गये सारे ही गीत सुपरहिट हो चुके हैं। फिल्म `पुष्पा-2′ बना रही है रिकार्ड

Read this also – फिल्म देवरा (Devara)

फिल्म `पुष्पा-2′ के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी क्रेज है।

इसी वजह से इस फिल्म Pushpa 2 के टिकट काफी तेज़ी से बुक हो चुके है।

खबर है कि 12000 थिएटर में फिल्म `पुष्पा-2′ को रिलीज़ किया जा रहा है।

नार्थ अमेरिका में फिल्म `पुष्पा-2′ के प्रि-बुकिंग ही 2 मिलयन डॉलर्स पार कर चुका है। फिल्म `पुष्पा-2′ बना रही है रिकार्ड

इस फिल्म में अल्लु अर्जून द्वारा बोला गया डॉयलॉग `पुष्पा का मतलब फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर’ भी काफी लोकप्रिय हो चुका है।

इस फिल्म से संबंधित रिलीज़ की गीय पोस्टर्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
फिल्म `पुष्पा-2′ को प्रमुख संस्था `मैथ्री मूविस’ बैनर वालों ने भारी बजट पर निर्मित किया है।

फिल्म `पुष्पा-2′ Pushpa 2 बना रही है रिकार्ड। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में डॉान्सग क्वीन श्रीलीला का विशेष गीत भी दर्शकों को काफी पसंद आ चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments