Saturday, December 6, 2025
Homeमनोरंजनवायरलपरिणीति चोपड़ा करेंगी राघव चड्ढा से शादी!

परिणीति चोपड़ा करेंगी राघव चड्ढा से शादी!

हार्डी संधू और आप नेता संजीव अरोड़ा के ट्वीट ने की खबर पक्की

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के इन दिनों काफी चर्चे हैं। परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा  के साथ अपने अफेयर के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, जिससे उनके अफेयर की खबरें बढ़नी शुरू हो गईं।

आप नेता संजीव अरोड़ा का ट्वीट

जब से आप नेता संजीव अरोड़ा ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को ट्वीटर पर बधाइया दी हैं, उनकी शादी की खबरें तेज हो गईं हैं।

I extend my heartfelt congratulations to @raghav_chadha and @ParineetiChopra. May their union be blessed with an abundance of love, joy, and companionship. My best wishes!!! pic.twitter.com/3fSWVT4evR

हार्डी संधू की बातचीत

वहीं ऐक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पुष्टि की है और ऐक्ट्रेस को बधाइयां भी दी हैं।

हार्डी संधू ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह खुश हैं कि परिणीति चोपड़ा शादी कर रही हैं।

ऐक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, `मैं बहुत खुश हूं कि यह चीज असल में हो रही है। मैंने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।’

हार्डी संधू ने बताया कि उन्होंने और परिणीति चोपड़ा ने शादी के सिलसिले में बातचीत भी की थी।

ऐक्टर ने इस बारे में कहा, `कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग के दौरान हमने शादी पर चर्चा भी की थी।

उस वत्त परिणीति ने कहा था कि `मैं तब ही शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही इंसान मिल गया।’

हार्डी संधू ने बताया कि परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की खबरें आने के बाद उन्होंने ऐक्ट्रेस को कॉल भी की थी।

हार्डी संधू ने इस बारे में कहा, `मैंने परिणीति को कॉल की थी और उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दीं।’

assanhain
assanhainhttps://assanhain.net.in
`assanhain' is your inspirational, entertainment, health and fashion website. We provide you with the latest and accurate details straight from the authentic sources.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments