Sunday, December 7, 2025
Homeआर्थिकजानकारीचीन न्यू ईयर सेलिब्रेट/CHINA'S NEW YEAR CELEBRATION

चीन न्यू ईयर सेलिब्रेट/CHINA’S NEW YEAR CELEBRATION

 

न्यू ईयर सेलिब्रेट/NEW YEAR CELEBRARTION
न्यू ईयर सेलिब्रेट/NEW YEAR CELEBRATION

New Year की धूम दुनियाभर में देखने को मिलती है लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां दुनिया के साथ नया साल नहीं मनाया जाता है।

यह देश 1 जनवरी को नहीं मनाता नया साल!/This Country does not Celebrated New Year On 1 January!

दुनियाभर के 41 देशों ने नए साल (New Year) यानी 2025 का वेलकम (Welcome 2025) कर लिया है वहीं भारत में नए साल की शुरुआत हो  है। ऐसे में न्यू ईयर (New Year 2025) को लेकर खूब उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो दुनिया के साथ नए साल सा स्वागत नहीं करता, बल्कि यहां नए साल का सेलिब्रेशन (New Year Celebration) और से अलग और अलग डेट पर होता है…नहीं तो चलिए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं।दुनिया भर में जहां 1 जनवरी को पुराने साल की विदाई करके नए साल का स्वागत किया जाता है  वहीं एक देश ऐसा भी है जो इस दिन न्यू ईयर को सेलिब्रेट नहीं करता हैं। आज हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस देश में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता न्यू ईयर/In which country New Year is not celebrated on 1 January

कि जिस देश में 1 जनवरी के न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं किया जाता, वो कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश चीन है। यह उन देशों की लिस्ट में शामिल हैं  जहां एक 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है। ऐसा इसलिए  क्योंक चीन उन देशों में से है जो सोलर कैलेंडर के बदले लूनीसोलर कैलेंडर के हिसाब से चलता है।

Read this also – नेताजी सुभाष चंद्र बोस/ Netaji Subhash Chandra Bose

चीन में कब मनाया जाता है न्यू ईयर/When is New Year celebrated in China

चीन में 12वें महीने के 30वें दिन न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है। इसे चीन में दानियन संशी कहा जाता है। इस साल चीन में 29 जनवरी को नया साल मनाया जाएगा। यहां नए साल का जश्न मनाने की अनोखी परंपरा है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को लाल रंग के कार्ड देते हैं। साथ ही पूर्वजों की पूजा और परिवार के साथ डिनर, ड्रैगन और लॉयन डांस का आयोजन भी किया जाता है।

नए साल का स्‍वागत कर रही है 31 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ 1 जनवरी 2025 को भी जारी है इस बीच नए साल के स्‍वागत में रात को जब रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई तो आसमान रोशन हो गया चीन-जापान, अमेरिका, रूस, भारत समेत हर देश में धूमधाम से लोगों ने नए साल को वेलकम किया इसके वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं लेकिन इन वीडियोज में चीन के कुछ वीडियो खासतौर पर नेटीजंस को अट्रैक्‍ट कर रहे हैं

छा गया चीन का शानदार ड्रोन शो/ China’s great show was shown

लंदन से लेकर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई, सिंगापुर की मरीना खाड़ी और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, सिडनी आदि सभी में न्‍यू ईयर का शानदार जश्‍न मनाया गया है लेकिन चीन का ड्रोन शो बहुत शानदार रहा इसका वीडियो देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

ड्रोन से बनाया ड्रैगन/Dragon was made by drone

चीन ने नए साल के मौके पर एक हाई-टेक ड्रोन शो रखा था  इस ड्रोन शो में अनगिनत ड्रोन्‍स के जरिए ड्रैगन समेत कई तरह के मनमोहक दृश्य पेश किए गए  एक दृश्य प्रदर्शन में  एक चमकदार ड्रैगन रात के आकाश में उभरा  जो रंग-बिरंगी लाइट्स के साथ आसमान में खूबसूरती से चमक रहा था।

न्यू ईयर सेलिब्रेट/NEW YEAR CELEBRARTION

ड्रोन शो देखने उमड़ी भारी भीड़/ Huge crowd gathered to watch the drone show

प्रौद्योगिकी और परंपरा का यह कलात्मक मिश्रण लोगों को बहुत पसंद आया  नए साल के इस जश्न में शामिल होने और इस ड्रोन शो को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी  वहीं इंटरनेट पर भी इन ड्रोन शो के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं  लोग इन्‍हें लाइक और शेयर कर रहे हैं  साथ ही चीन के न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की तारीफ भी कर रहे हैं.

 ड्रैगन डांस/Dragon dance

ड्रैगन डांस चीन की संस्कृति में पारंपरिक नृत्य और प्रदर्शन का एक रूप है। इसमें लोगों का एक डांस ग्रुप ड्रैगन को लिए रहता है और इन्हें लाइट्स से भी रोशन किया जाता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 50 लोग होते हैं, जो ड्रैगन को लेकर डांस करते हैं। इसकी परफॉर्मेंस लूनर न्यू ईयर के मौके पर होती है। नए साल पर दुनियाभर में मौजूद सभी चाइना टाउन में ये डांस परफॉर्मेंस होती है।

लॉयन डांस /Lion dance

लॉयन डांस चीन का सबसे पॉपुलर फोक डांस है। हालांकि, इसमें सिर्फ दो परफॉर्मर की जरूरत होती है। जो म्यूजिक बीट पर शेर के लिबास में उनके मूवमेंट करते हैं। ये डांस आमतौर पर चाइनीज लूनर न्यू ईयर और यहां के पारंपरिक- धार्मिक फेस्टविल पर किए जाते हैं। ये डांस परफॉर्मेंस बिजनेस इवेंट, खास सेलिब्रेशन वेडिंग सेरेमनी, और स्पेशल गेस्ट्स के सम्मान में भी किए जाते हैं।

Read this also – राष्ट्रीय हिंदी दिवस/National Hindi Day

उइगुर फोक डांस/ Uighur Folk Dance

शिनजियांग प्रॉविन्स के रहने वाले उइगुर मुस्लिमों को उनकी सिंगिंग और डांसिंग की काबिलियत की वजह से भी जाना जाता है। पारंपरिक कपड़ों में महिलाएं इसमें गर्दन और कलाइयों के तरह-तरह से मूवमेंट करती हैं। इस डांस फॉर्म को सनम के नाम से जाना जाता है। शादियों और फेस्टिवल के मौके पर उइगुर कम्युनिटी के लोग इसे करते हैं। वहीं, काशगर और आक्सू एरिया में उइगुरों के बीच डोलन डांस फॉर्म पॉपुलर है। ये डांस युद्ध से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा समा नाम का ग्रुप डांस धार्मिक कार्यक्रमों में किया जाता है।

यांगे डांस/ Yang Dance

यांगे डांस नॉर्दर्न चीन में आज भी बहुत पॉपुलर है और ये सोंग डायनेस्टी से जुड़ा है। ये फोक आर्ट का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे अहम जरिया है। ये देश के ग्रामीण हिस्सों से लेकर शहरों तक हर जगह किया जाता है, खासकर देश के बुजुर्गों के बीच ये काफी लोकप्रिय है। इसमें लोगों की भीड़ शाम के वक्त सड़कों पर इकट्ठा होती है और ये लाइन में या सर्कल बनाकर एक साथ डांस करते हैं। इसमें पहना जाने वाला पारंपरिक पोशाक लाल और हरे रंग का होता है, जिसके साथ कमर पर लाल रिबन भी बंधा होता है। इसमें परफॉर्मर ड्रम, तुरही और  गोंग की धुन पर डांस मूव्स करते हैं। कुछ डांसर्स इसमें कमर पर बंधे ड्रम, डांसिंग फैन और नकली बंदर जैसे प्रॉप का भी इस्तेमाल करते हैं।

मियाओ या मॉन्ग डांस/Meow or Mong Dance

मियाओ चीन का पांचव सबसे बड़ा जातीय समूह और यहां के सबसे प्राचीन समूहों में से एक है। ये किन राजवंश (221 ई.पू. से 207 ई.पू.) से भी पहले के हैं और यांगत्जे नदी के आस-पास के इलाके में रह रहे हैं। इनके दस अलग-अलग ड्रम डांस के तरीके हैं, जिनमें से एक वो पानी में परफॉर्म करते हैं। परफॉर्मेंस के दौरान डांसर्स सिल्वर ज्वैलरी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाले कॉस्ट्यूम पहनते हैं। इस कम्युनिटी में सिल्वर ज्वैलरी को हाई सोशल स्टेटस के साथ ही समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।

 कुछ अन्य डांस फॉर्म/Some more dance forms

– गाओशान कम्युनिटी का बाल होल्डिंग डांस।
– साउदर्न चाइना का लैटर्न डांस।
– तूजिया कम्युनिटी का बैशोउ डांस।
– मंगोलियन बॉल डांस।
– याओ कम्युनिटी का लॉन्ग ड्रम डांस।

 

 

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

 

– सारिका असाटी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments