पेट्रोल कार की कीमत में मिलेगी इलेक्टि्रक कार!

निसान मोटर पेट्रोल कार की कीमत में शीघ्र ही ऑल इलेक्टि्रक और हाइब्रिड कार लाने वाली है। उसका लक्ष्य अगले 3 सालों में सस्ती इलेक्टि्रक और हाइब्रिड कार लाना है। साथ ही कंपनी इलेक्टि्रक व हाइब्रिड कारों के निर्माण पर आने वाले खर्च में कमी लाना चाहती है।
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने कहा है कि वह इलेक्टि्रक पावरट्रेन को छोटा और हल्का बनाने के लिए सभी मॉडल में एक ही तरह के कल-पुर्जे का इस्तेमाल करेगी। कंपनी अगले तीन साल में 2019 के मुकाबले डेवलपमेंट और प्रोडक्शन पर होने वाले खर्च में 30 फीसदी की कमी लाना चाहती है.
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तोशीहिरो हिराई ने बताया कि कंपनी सस्ते मैटेरियल यूज करेगी और सॉलिड स्टेट बैटरी यूज करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मैटेरियल डेवलप किए जा रहे हैं जिनमें महंगे मेटल का इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता है। इससे लागत में कमी लाने में बड़ी मदद मिलेगी।
कंपनी का दावा है कि इससे वाहन के परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलेगा और बर्फबारी और रेत वाले स्थानों पर ज्यादा स्टेबल ड्राइविंग का आनंद लोगों को मिलेगा।

