Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeविशेषलाइफ स्टाइलदोस्ती है महत्वपूर्ण FRIENDSHIP IS IMPORTANT

दोस्ती है महत्वपूर्ण FRIENDSHIP IS IMPORTANT

दोस्ती है महत्वपूर्ण FRIENDSHIP IS IMPORTANT
दोस्ती है महत्वपूर्ण FRIENDSHIP IS IMPORTANT

आज दोस्ती फिजिकल हेल्प से कहीं ज्यादा मेंटल सपोर्ट का नाम बन गयी है जिनके साथ हर कोई अपनी भावनाएं, विचार और चाहतें साझा करता है। ग्लोबलाइजेशन का दौर है, इंटरनेट की बदौलत  पूरी दुनिया इक क्लिक की दूरी पर आ गई, आजकल वर्चुअल दोस्तियां भी खूब फल फूल रही।हर रूप में दोस्ती महत्वपूर्ण है !

दोस्ती का महत्व (Importance of friendship):

  • चाहे महाभारत के दुर्योधन-कर्ण का दौर रहा हो या आज के `जूम मीटिंग्स’ का दौर हो।
  • दोस्ती हमेशा से इंसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण मूल्यवान और महत्वपूर्ण रही है।
  • क्योंकि इंसान के लिए जिस तरह से भोजन जरूरी है, सोना जरूरी है।
  • उसी तरह से उसे अपनी भावनाओं और विचारों को किसी के साथ साझा करना भी जरूरी होता है।
  • ..और ये दोस्त ही होते हैं, जिनके साथ हर कोई अपनी भावनाएं, विचार और चाहतें साझा करता है। अलग-अलग दौर की अलग अलग जरूरतें होती हैं, इसलिए हर दौर की दोस्ती के अलग मायने होते हैं। इसलिए दोस्ती महत्वपूर्ण है !
  • दोस्ती के जो मायने रामायण और महाभारत के काल में थे, भले वो अब न रहे हों,
  • मगर दोस्ती आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी उस दौर में थी।

Read this also – बरसात – बचें आंत्रशोथ से (Rain – Avoid Gastroenteritis)

दोस्ती के संदर्भ (Category of friendship):

  • आज के दौर में दोस्ती के मायने, उसके संदर्भ और उसके रूझान बदल गये हैं।
  • मसलन अब कर्ण-दुर्योधन जैसी दोस्ती का मतलब युद्ध के समय दोस्त का कंधा बनना नहीं है।
  • आज हर दोस्ती के मायने भिन्न हैं। इसीलिए तो दोस्ती महत्तवपूर्ण है !

 सारे जहां से प्यारी दोस्ती हमारी  [Better than the rest of the world’s friendship]

  • आज दोस्ती फिजिकल हेल्प से कहीं ज्यादा मेंटल सपोर्ट का नाम बन गयी है।
  • यही वजह है कि आज दोस्ती फिजिकल से ज्यादा वर्चुअल हो गई है।
  • हम बचपन में अपने गली-मुहल्ले के दोस्तों के साथ देर तक खेलते थे, उनके साथ मस्ती करते थे।
  • घंटों घंटों साथ में वक्त बिताते थे।

वर्चुअल लाइफ में दोस्ती (friendship in virtual life)

  • लेकिन आज वर्चुअल लाइफस्टाइल के दौर में दोस्ती का वह मतलब नहीं रह गया।
  • हर कोई अपने आपमें बिजी है, हर कोई एक दूसरे से भौतिक रूप से काफी दूर है।
  • इसलिए आज की लाइफस्टाइल में दोस्ती एक मेंटल सपोर्ट ग्रुप का भी नाम हो गई है।
  • आज हम वर्चुअल दुनिया में दोस्त बनाते हैं और भले उनसे कभी न मिलें,
  • लेकिन जब भी हमें उनकी या उन्हें हमारी जरूरत होती है, हम एक दूसरे का मेंटल सपोर्ट बनते हैं।
  • हम एक दूसरे के साथ अपनी भावनाएं और विचार साझा करते हैं और एक दूसरे से दूर रहकर भी इस तरह न सिर्फ आपस में जुड़े रहते हैं
  • बल्कि एक दूसरे को जितना अपने अनुभवों और अपनी सोच से मदद पहुंचा सकते हैं, पहुंचाते हैं।
  • इसलिए आजकल ऐसी दोस्तियां भी खूब फल फूल रही हैं।

Read this also – पसीना बहाकर डिटॉक्स भ्रममात्र है

एक अच्छा और सच्चा साथी [A good and true friend]:

  • यह ग्लोबलाइजेशन का दौर है, इंटरनेट की बदौलत पूरी दुनिया एक क्लिक की दूरी पर आ गई है, इसलिए अब दोस्ती का भी भूमंडलीकरण हो गया है।
  • आज हमारे एक्चुअल से ज्यादा वर्चुअल फ्रेंड हो चुके हैं। इसलिए दोस्ती महत्वपूर्ण है !
  • इस दौर में वर्चुअल फ्रेंडशिप खूब चल रही है।

वर्चुअल दोस्ती (virtual friendship)

  • अभिव्यक्ति के पारंपरिक माध्यमों की जगह आजकल आनलाइन माध्यम ने ली है।
  • लोग वीडियो बनाकर, ऑनलाइन चैट करके और कई दूसरे दृश्य व श्रव्य माध्यमों के जरिये आपसे में संपर्क में रहते हैं!
  • जीवन जीने का माध्यम अब अकेला एक्चुअल ही नहीं रह गया बल्कि हम अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा वर्चुअल दुनिया में भी गुजारते हैं।
  • इसलिए वर्चुअल दुनिया से मित्र होना भी सामान्य है।
  • यही कारण है कि आजकल हमारे कई ऐसे दोस्त हैं जिनसे हम सिर्फ वीडियो चैट प्लेटफॉर्म में ही मिलते हैं।
  • उनसे उसी तरह गहरी दोस्ती का भाव रखते हैं, जैसे बचपन के दोस्तों से रखते हैं। इसलिये दोस्ती महत्वपूर्ण है !

Read this also – चाइना की रहस्यमय निमोनिया की क्या थ्योरी?

हमेशा वाली दोस्ती [everlasting friendship] 

  • पहले भी समान सोच, विचार वाले लोग इकट्ठा होते रहे हैं और इकट्ठा होकर अपना महत्व दर्शाते रहे हैं।
  • आज यह पहले से ज्यादा मजबूत गतिविधि बन गई है।
  • आज इंटरनेट के जरिये एक तरह की हॉबी रखने वाले, एक तरह की सोच रखने वाले लोगों की खूब दोस्ती है।
  • ये ग्रुप सिर्फ संयोग से वर्चुअल दुनिया में मिले लोगों से ही नहीं बनते
  • बल्कि एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में रह रहे लोग नौकरीपेशे के कारण भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
  • ग्लोबल वर्ककल्चर विकसित होने से वर्कप्लेस की दोस्ती भी ग्लोबल हो गई है।
  • ये लोग जब रोज-रोज काम के सिलसिले में ही आपस में देर तक बातें करते हैं, तो सिर्फ काम की ही बातें नहीं होती।
  • अपनी-अपनी दिलचस्पियों, विचारों, चाहतों और महत्वाकांक्षाएं भी साझी होती हैं।
  • जिससे आज ग्लोबल वर्कप्लेस फ्रेंडशिप भी दोस्ती का एक नया ट्रेंड बनकर उभरी है।
  • लोग अकसर फिजिकल और वर्चुअल मीटिंग का मिश्रण कर लेते हैं।
  • और कई बार काम के अलावा भी घंटों एक-दूसरे से अपनी जिंदगी साझा करते रहते हैं।
  • क्योंकि आज की लाइफस्टाइल में ऐसी ही दोस्ती की जरूरत है।

जिंदगी है तो दोस्ती है दोस्ती है तो जिंदगी है  [life is for friendship-friendship is for life]

  • हर दौर के दोस्ती के ट्रेंड्स उस दौर के हिसाब से बनते-बिगड़ते रहे हैं,
  • लेकिन अगर गहराई से जाकर सोचें तो दोस्ती का जो महत्व पहले था, आज भी वही है।
  • साथ ही दोस्ती जिन वजहों से पहले महत्वपूर्ण थी, उन्हीं वजहों से आज भी महत्वपूर्ण हैं।
  • इसलीये दोस्ती महत्वपूर्ण है !
  • मसलन, आज भी लोगों को एक दूसरे से वैसा ही भावनात्मक समर्थन चाहिए,
  • जैसे पाषाण युग में जंगली जानवरों से निपटने आदि के लिए जरूरी होता था।
  • आज भी दोस्ती एक सामाजिक कौशल है।
  • दोस्तों के बीच रहकर हम आज भी बहुत सी कुशलताओं में पारंगत होते हैं।
  • विभिन्न शोध बताते हैं कि दोस्तों के साथ समय बिताने पर आज भी हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
  • इसलिए दोस्ती हर दौर में महत्वपूर्ण रही है।

Read this also – हंसिए और तनाव दूर भगाइये Laugh and banish stress

 

नोट – यह लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments