Saturday, September 13, 2025
Homeआर्थिकबाजारदिवाली ऑउटफिट

दिवाली ऑउटफिट

दिवाली ऑउटफिट

    दिवाली ऑउटफिट

पर्व-त्योहारों पर कपड़ों का अपना महत्व है। हालांकि, हिंदू त्योहार में इस आधार पर भी कपड़े पहने जाते हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि सभी लोग ऐसा ही करें। भले ही कोई ऐसा करे या ना करे लेकिन दिवाली या दशहरा के मौके पर नए ड्रेस पहनता ही पहनता है।इस दिन हम हर दिन पहने जाने वाले ड्रेस से हटकर कपड़े पहनते हैं। एथनिक ड्रेस ऐसे मौकों पर ट्रेंड में रहते हैं। इस दिन आपको ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनना चाहिए। अपनी पसंद के अनुसार पहन सकते हैं। चलिए हम जानते हैं कि दिवाली ड्रेस आइडिया और ट्रेडिशनल ड्रेस के बारे ट्रेडिशनल ड्रेस/एथनिक ड्रेस इस तरह के ड्रेस का मतलब यह नहीं है कि पुरानी स्टाइल के कपड़े। हालांकि ज्यादातर लोगों को ऐसा ही लगता है। जबकि अब इस तरह के ड्रेस भी स्टाइलिश हो चुके हैं। जिनको आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी पहनते हैं। मतलब कि ट्रेडिशनल ड्रेस/एथनिक ड्रेस भी फैशनेबल बनाता है।

आजमाएं ये आइडिया ( MEN)

दिवाली ऑउटफिट

  • लेटेस्ट स्टाइल के कुर्ता-पजामा (Stylish Kurta-Pyjama)

इस दिवाली कुर्ता-पजामा का स्टाइल बदलिए। इसके बाद आपको फेस्टिव लुक मिल सकेगा। त्योहार के दिनों में इस तरह के ड्रेस के बिना कुछ अधूरा सा लगता है।

  • ट्रेंडी स्टाइल कुर्ता-पजामा (Trendy Kurta- Pyjama)

अगर आप सिंपल और स्टाइलिश कुर्ता पहनना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस तरह का कुर्ता आपको ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। साथ ही आप इस तरह को दिवाली पार्टी के लिए पहन सकते हैं।

Read this also – भारत के इन शहरों में दिवाली पर बनती हैं ट्रेडिशनल रेसिपीज

  • स्ट्रेट कुर्ता और पजामा (Straight Kurta)

स्ट्रेट कुर्ता कूल लुक देने के लिए एकदम सही होता है। अब अगर आपको बहुत वर्क यानी डिजाइन वाला कुर्ता पसंद नहीं है तो इस तरह का कुर्ता पहनें। ये देखने में एकदम सही होते हैं। आप इसके लिए कुर्ता सही कलर का चुनें। जैसे- ब्लू, रेड, मरून आदि कलर ही चुनें। इस दिन सफेद कलर की बजाय थोड़ा पार्टी वियर व्हाइट कलर के ड्रेस चूज करें।

  • प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ता (Print Straight Kurta)

प्रिंटेड स्टाइल का कुर्ता अगर सही कलर का हो तो आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है। इस तरह के कुर्ता को पहनकर आप अपनी दिवाली को खास बना सकते हैं। बहुत बड़े प्रिंट वाला कुर्ता पहनने से बचें।

  • ट्रेडिशनल ड्रेस/एथनिक ड्रेस के अनुसार शूज

इस तरह की ड्रेसेस के साथ आप शूज और स्लीपर दोनों ही पहन सकते हैं। मगर कुछ बातों का ध्यान देना होगा। जैसे- इसके साथ लोफर, लेदर के स्लीपर पहनना सही होगा।

 ससाड़ी से हो गए हैं बोर, तो दिवाली सेलिब्रेशन के लिए बनवाएं ये यूनिक ड्रेसे:

Unique Dress for Diwali (WOMEN)

दिवाली ऑउटफिट

पुरानी साडि़यों को अक्‍सर उनके भावनात्‍मक और सांस्‍कृतिक मूल्‍यों से जोड़ा जाता है। लेकिन सालों से अलमारी में बंद ये साडि़यां सिर्फ  की शोभा बढ़ाती हैं। इसका कोई यूज नहीं होता। यदि आपके पास भी पुरानी साडि़यां हैं और आप उनके डिजाइन व पैटर्न से बोर हो चुके हैं तो उन्‍हें रियूज करके इस्‍तेमाल किया जा सकता है। जी हां, इस दिवाली आप अपनी पुरानी फेवरेट साड़ी से कई डिजाइनर ड्रेसेस बनावा सकते हैं। इससे साड़ी को रियूज किया जा सकेगा और आपके लिए डिजाइनर ड्रेस भी तैयार हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं पुरानी साड़ी से कैसे आकर्षक और स्‍टाइलिश ड्रेस तैयार की जा सकती है।के पास कोई पुरानी रेशमी साड़ी है जिसे आप अब पहनना पसंद नहीं करतीं। तो आप अपनी इस साड़ी को लहंगा में तब्‍दील करवा सकती हैं। आप रेशमी साड़ी से अलग-अलग प्रकार के लहंगा स्‍कर्ट बनवा सकती हैं। जिसमें साड़ी का बॉर्डर लगवाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं। साड़ी के पल्‍ले से ब्‍लाउज बनवाया जा सकता है। लहंगे के लुक को कंपलीट करने के लिए मैचिंग नेट का दुपट्टा लिया जा सकता है। ये लहंगा किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है।

Read this also – टीनएजर बच्चों के मददगार बनें पैरेन्ट्स

  • शर्ट और पलाजो सेट/SHIRT AND PLAZZO SET

पुरानी साड़ी को न्‍यू लुक देने के लिए आप इससे शर्ट और पलाजो सेट बनवा सकते हैं। आजकल को-ऑर्ड सेट काफी चलन में है। यदि आपके पास साटन, रेशम, कॉटन या जॉर्जेट की साड़ी है तो उसका शर्ट सेट आसानी से बन सकता है। ये साडि़यां देखने में हल्‍की होती हैं और इनका खास मेंटेनेंस भी नहीं होता। इसलिए इसका सिंपल लेकिन एलिगेंट को-ऑर्ड सेट बनवाया जा सकता है।

  • जैकेट और स्‍कर्ट सेट/ JACKET AND SKIRT SET

यदि आपके पास जरी वाली ब्रोकेड की साड़ी है तो इससे आप जैकेट और स्‍कर्ट सेट तैयार करवा सकते हैं। ये बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। ब्रोकेड की जैकेट आपके लुक को स्‍टाइलिश बना सकती है। आजकल मार्केट में कई तरह के जैकेट सेट उपलब्‍ध हैं आप उनसे आइडिया लेकर इसे तैयार कर सकते हैं। यकीन मानिए दिवाली पर आप ये जैकेट सेट पहनकर लोगों का ध्‍यान आकर्षित कर सकती हैं।

  • सलवार सूट/ SALWAR SUIT

रियूज करने का ये सबसे पुराना और इफेक्टिव तरीका है। यदि आपके पास 9 या 6 गज की पुरानी साड़ी है तो आप इससे डिजाइनर सलवार सूट बनवा सकते हैं। कपड़े की लंबाई और डिजाइन के अनुसार आप इसे बनवा सकते हैं। साड़ी से आप पटियाला पैंट विथ शॉर्ट कुर्ता, चूड़ीदार के साथ लॉन्‍ग कुर्ता या टॉप और पैंट बनवा सकते हैं

  • कफ्तान/ KAFTHAN

कफ्तान इ‍नदिनों काफी चलन में है। आपके पास यदि शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी है तो आप इससे डिजाइनर कफ्तान बनवा सकते हैं। आप चाहें तो शॉर्ट कफ्तान बनवा सकते हैं जिसे मैचिंग पलाजो और जींस के साथ टीमअप किया जा सकता है। इसके अलावा आप कफ्तान गाउन भी बनवा सकते हैं। इसमें बटिक, बांधनी और लहरिया प्रिंट काफी फब्‍ता है। यदि आपके पास ऐसी साड़ी है तो इसका जरूर इस्‍तेमाल करें। इसे हैवी लुक देने के लिए गले और साइड में लेस का उपयोग भी कर सकते हैं साड़ी को रियूज करने का ये सबसे पुराना और इफेक्टिव तरीका है। यदि आपके पास 9 या 6 गज की पुरानी साड़ी है तो आप इससे डिजाइनर सलवार सूट बनवा सकते हैं। कपड़े की लंबाई और डिजाइन के अनुसार आप इसे बनवा सकते हैं। साड़ी से आप पटियाला पैंट विथ शॉर्ट कुर्ता, चूड़ीदार के साथ लॉन्‍ग कुर्ता या टॉप और पैंट बनवा सकते हैं।

Read this also – तनाव से मुक्ति/ Relief from stress

  • साड़ी का कफ्तान/ KAFTHAN FROM SAREE

कफ्तान इ‍नदिनों काफी चलन में है। आपके पास यदि शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी है तो आप इससे डिजाइनर कफ्तान बनवा सकते हैं। आप चाहें तो शॉर्ट कफ्तान बनवा सकते हैं जिसे मैचिंग पलाजो और जींस के साथ टीमअप किया जा सकता है। इसके अलावा आप कफ्तान गाउन भी बनवा सकते हैं। इसमें बटिक, बांधनी और लहरिया प्रिंट काफी फब्‍ता है। यदि आपके पास ऐसी साड़ी है तो इसका जरूर इस्‍तेमाल करें। इसे हैवी लुक देने के लिए गले और साइड में लेस का उपयोग भी कर सकते हैं।

 

यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।

-सारिका असाटी

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments