Saturday, September 13, 2025
Homeहेल्थhealthजल के औषधीय गुण / Medicinal properties of water

जल के औषधीय गुण / Medicinal properties of water

जल कई बीमारियों को करता है ठीक

भूमि पर जल का अकूत भण्डार है। हमारी नित्य प्रति की व्यवस्था और हमारा संपूर्ण जीवन ही जल पर आधारित है। कहा भी गया है `जल ही जीवन है।’ जल के औषधीय गुण भी चमत्कारिक हैं।

आइए इसके वैज्ञानिक एवं औषधीय गुणों के बारे में भी कुछ विचार करें –

जल ही जीवन

  • भूमि पर जल का अकूत भण्डार है।
  • हमारी नित्य प्रति की व्यवस्था और हमारा संपूर्ण जीवन ही जल पर आधारित है।
  • शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में जल का अति महत्त्वपूर्ण स्थान है।
  • इसीलिए तेज बुखार में कोई दवा न देकर रोगी को स्नान कराया जाता है।
  • तेज बुखार की अवस्था में कभी भी दवा न दें।

Read this also – कमर दर्द के प्रकार और निवारण (Types of back pain and prevention)

  • पहले स्नान कराकर या सिर पर ठंडे जल की पट्टी रखें।
  • इस तरल बुखार को कुछ हल्का कर लें, फिर उपचार करें।
  • गर्म जल लेने से भी बुखार उतर जाता है।
  • शरीर के कुल वज़न का 75 प्रतिशत भाग जल ही होता है।

  • इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने शरीर के जल संतुलन को बनाये रखें।
  • उचित यह होगा कि आप 5-6 लि. जल प्रतिदिन लेते रहें।
  • शरीर के निर्जलीकरण की अवस्था में डॉक्टरों द्वारा नमक और ग्लूकोज मिश्रित जल ही शरीर में नसों द्वारा प्रविष्ट कराया जाता है।

  • दस्त की शिकायत होने पर एक-दो गिलास ठंडा जल पीने से लाभ होता है।
  • छोटे बच्चों को अधिक दस्त होने पर गुदा मार्ग से बर्फ के छोटे टुकड़े को प्रविष्ट करा देने पर लाभ होता है।
  • अतः दस्त की अवस्था में कभी भी जल लेना बंद न करें।

Read this also – क्या है अष्टांग योग ? What is Ashtang Yog ?

  • जल निरंतर लेते रहें।
  • भोजन का पाचन जल के अभाव में सुचारू रूप से नहीं हो पाता।
  • लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि भोजन करने से एक घंटे पूर्व एक गिलास जल लें तथा भोजन करते वक्त जल बिल्कुल ही न लें।
  • यदि बहुत ही ज़रूरी हो जाय तो एक दो घूंट जल से काम चला लें।

Read this also – ना करें योगासन के पहले और बाद

  • भोजन के एक घंटे पश्चात् एक लीटर जल पीएँ।

  • इससे भोजन का पाचन सुव्यवस्थित ढंग से होगा तथा कब्ज़ की शिकायत नहीं होगी।
  • किसी अंग में सूजन हो जाने पर नमकीन गर्म जल से धोने पर सूजन का शमन हो जाता है।
  • सूखी खुजली की शिकायत होने पर गर्म जल में फिटकरी मिलाकर स्नान करने से खुजली दूर हो जाती है।
  • गुलाब की दो-चार पंखुड़ियाँ डले गर्म जल से रोजाना चेहरा धोने से दाग-धब्बे-झांइयों से मुक्ति मिलती है।
  • चेहरे पर गांठ या सफेद दाग होने पर गर्म जल की भाप से चेहरे की सिकाई करें।
  • और उसके बाद रात को घर के छत के ऊपर रखी गई रूई और उसमें एकत्रित ओस के बूंद लगाने से इन शिकायतों से निजात पाई जा सकती है।
  • बदन में या हाथ-पैरों में दर्द होने पर गर्म जल में मैग्निशियम सल्फेट मिलाकर अंगों को धोने से दर्द से राहत मिलती है।

  • गैस्ट्रिक की बीमारी से केवल गर्म जल पीने मात्र से मुक्ति मिल जाती है, बशर्ते, व्यक्ति कभी भी ठंडा जल न ले। सदा ही गर्म जल पीये।

Read this also – सुंदरता हेतु कुछ घरेलू टिप्स

  • जल मानव के साथ-ही-साथ पूरी मानवता के लिए अमृत तुल्य है।
  • पूरा धरातल जल से प्रभावित एवं पोषित है।
  • अतः हम जल के महत्त्व को समझें और जल को नष्ट होने से बचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments