जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारी चयापचय की गति कम होती जाती है और इस वजह से शरीर पर चरबी चढ़ती है लेकिन आप कई तरीकों से चयापचय की गति को ठीक कर सकते हैं। आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है।
- जब आप खाना खाते हैं, उसे पचाने में केवल 10 प्रतिशत कैलोरीज का इस्तेमाल होता है। हर प्रकार का व्यायाम आपकी कैलोरी को जला कर चरबी कम करता है।
- यह जरूरी नहीं कि आप एक बंधा हुआ व्यायाम करें। आप खाने के बाद चलें, कुत्ते को घुमाने ले जाएं, सीढि़यां चढ़ें व उतरें इत्यादि।
- हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी चयापचय की दर बढ़ा सकते हैं और चरबी घटा सकते हैं।
- सुबह का नाश्ता जल्दी लें। इससे सुस्ती नहीं आती, आपकी स्फूर्ति बढ़ती है और आपका चयापचय भी जलद काम करना प्रारंभ कर देता है।
Read this also – चाय का प्रयोग कम ही करें
- घर में एक कुत्ता पाल लें। आपको उसे घुमाने तीन बार अवश्य ले जाना पड़ेगा।
- दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा खाएं। यदि आप तीन बार भर पेट और खूब ज्यादा खाते हैं तो आपकी कैलोरी उतनी ज्यादा नहीं जलती।
- जब भी आप खाएं, यह देखें कि आप कितनी कैलोरी खा रहे हैं।
- यदि आप बैठ कर काम करते हैं तो कम से कम चार-पांच बार उठें और काम करें।
- ऑफिस में इंटरकाम पर बात करने से अच्छा है कि आप स्वयं जा कर बात करें।
- कोई भी ऐसा काम करें जिससे आपकी कैलोरीज का प्रयोग हो। डांस करना सबसे अच्छा है। आप घर पर ही संगीत लगाकर डांस कर सकते हैं या फिर किसी से पूछ कर थोड़ी ऐरोबिक कसरत करें।
- घर में पौधों की देखभाल या बागबानी खुद करें। पौधों की गुड़ाई बैठ कर करें। इससे भी बहुत फायदा होगा।
- वजन घटाने के लिए खुराक न घटायें। एक व्यक्ति को कम से कम 1600-2000 कैलोरी अवश्य चाहिये और एक नारी को 1200-1600 कैलोरी।
Read this also – सर्दी से बचाएं छोटे बच्चों को
- इससे कम न लें लेकिन इनका सही प्रयोग करने में खुद की मदद करें।
- जब आप टीवी देखते हैं तो लेट कर मत देखें। सीधे बैठकर देखेंगे तो आप पांच प्रतिशत कैलोरी अधिक जलाते हैं।
- दिन में तीन या चार बार उठक बैठक करें। व्यायाम के साथ उचित और संयमित आहार ही तरीका है कैलोरीज घटाने का।
Read this also – ठंड से डरें नहीं, ऐसे लड़ें (Don’t be afraid of cold, fight with)
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है। लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।