Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeहेल्थबीमारीगर्मी में खान-पान/ food in summer - take special care

गर्मी में खान-पान/ food in summer – take special care

सावधानी रख बच सकते हैं बीमारी से

मौसम गर्मी का हो तो खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है। पाचन, पीलिया, हैजा, मूत्राशय संबंधी बीमारियां गार्मियों में सर चढ़कर बोलती हैं। गर्मी में खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है। इन बीमारियों का संबंध सीधे हमारे खान-पान से है।

भोजन और पानी जीवन के लिए अनिवार्य हैं।

यदि हम खान-पान संबंधी कोई लापरवाही बरतते हैं तो हमारे स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है।

खान-पान असंतुलित या प्रदूषित हो तो हम कुपोषण का शिकार हो सकते हैं।

मौसम गर्मी का हो तो खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी हो जाता है क्योंकि इस मौसम में बीमार पड़ने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं।

गर्मी में बीमारियों की आशंका / risk of diseases

  • पेट या पाचन संबंधी गड़बड़ी पीलिया, हैजा, मूत्राशय संबंधी गड़बड़ी आदि बीमारियां गार्मियों में सर चढ़कर बोलती हैं।
  • इन बीमारियों का संबंध सीधे हमारे खान-पान से है।
Read this also – गर्मियों में लू से बचाव ज़रूरी/

प्रदूषित भोजन / contaminated food

  • हमें अक्सर लगता है कि भोजन सही-सही ही ले रहे हैं मगर जरा ध्यान देंगे तो हम पाएंगे कि हर तरह से प्रदूषित भोजन ले रहे होते हैं।
  • पाचन या पेट संबंधी गड़बड़ियों में सबसे ज्यादा जिम्मेदार शाक-सब्जियां व बाहर का भोजन ही हैं।

Read this also – गर्मियों में त्वचा की देखरेख

शाक-सब्जियों में कृत्रिम रंग / artificial colors in vegetables

  • शाक-सब्जियां ताजी व आकर्षक दिखें, इसके लिए दुकानदार सब्जियों को रंगकर पेश करते हैं।
  • ऊपरी नजर डालकर हम सब्जियों को थैले में भरकर घर ले आते हैं।
  • सभी तो नहीं, पर कुछ दुकानदार रंग घोलकर रखते हैं और सूखते शाक-सब्जियों पर उसका छिड़काव करते हैं।
  • पालक समेत अनेक शाक रंगे जाते हैं।
  • परवल, कद्दू, खीरा, करेला, सेम जातीय सब्जियां, यहां तक कि नन्हीं मिर्चे तक रंगी जाती हैं।
  • गर्मी के मौसम में ताप नियंत्रण से निकाले गए टमाटर और तरबूज भी लाल रंग से रंगे जाते हैं।
  • रंगी हुई सब्जियां पेट संबंधी गड़बड़ी से लेकर कैंसर तक को न्यौता दे सकती हैं।
Read this also – नीम के हैं अनगिनत फायदे

ध्यान रखें ये बातें / keep these things in mind

शाक-सब्जियों संबंधी ये बातें ध्यान में रखी जानी चाहिये-

  • ऊंची, भड़कीली स्थायी दुकानों की अपेक्षा ग्रामीण विक्रय केंद्र से सब्जियां खरीदी जानी चाहिए।
  • सब्जी खरीदते वत्त रंगीन सब्जियों पर ध्यान रखना चाहिए।
  • सब्जियों को काटने से पहले दो-तीन बार साफ पानी से धो लेना चाहिए।
  • जरूरत पड़े तो सब्जी का छिलका उतार लेना चाहिए और कटी सब्जी को पांच-दस मिनट तक नमक मिले पानी में छोड़ देना चाहिए।
Read this also – ऐसे सम्हालें अपनी रसोई

बाजार का खाना / market food

  • बाजार के चटपटे व तैलीय व्यंजन बहुतों को भाते हैं।
  • वैसे बाहर निकलकर खाना हमारे लिए फैशन-सा बन गया है।
  • अकसर यही होता है कि दुकानदार बीते दिनों के तेल का इस्तेमाल करते रहते हैं।
  • यह भी देखा गया है कि दुकानदार बासी चीजों में ताजी चीजें मिलाकर नमक, मिर्च, मसाला छिड़क कर गरहकों को उल्लू बनाते रहते हैं।
  • प्रदूषित व्यंजनों के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते रहते हैं।
  • पेचिश, उल्टियां, खट्टे डकार, सर का चकराना, बदन पर फोड़े-फुंसियां, पीलिया आदि शिकायतें प्रदूषित भोजन के कारण ही देखने को मिलती हैं।
  • पके फल (आम, खरबूजा, सेब आदि), मिठाई आदि पर भिनभिनाती मक्खियां हैजे का कारण होती हैं।
  • कुल मिलाकर घर का बना खाना सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है।
Read this also – दस्त के घरेलू उपचार

सफाई का रखें ध्यान / take care of cleanliness

  • साफ-सुथरे फल व ढकी मिठाई का प्रयोग ही हमें करना चाहिए।
  • घर से बाहर खाने की विवशता आ पड़े तो अच्छे रेस्तरां व  सुरक्षित स्थानों का चुनाव करना चाहिए।
Read this also – रसोई की सफाई है सबसे ज्यादा ज़रूरी

बोतल बंद पेय / bottled drinks

  • आजकल बाजारों में उपलब्ध बोतलबंद पेय, आईसक्रीम आदि बहुत ज्यादा पसन्द किए जा रहे हैं।
  • आधुनिक युवा पीढ़ी का रूझान इस ओर बढ़ रहा है, किन्तु ये पेय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।
  • सोडा या दीर्घ समय तक रखे गए पेय आहारनाल व यकृत को क्षति पहुंचा सकते हैं।
  • बर्फीले पेय कुछ समय के लिए व्यत्ति को तृप्त कर सकते हैं मगर सर्दी-जुकाम जैसा साधारण रोग गंभीर रूप भी ले सकता है।
Read this also – क्यों होता है सिरदर्द

सबसे ज्यादा सुरक्षित है / the most safe

  • सामान्य तापमान वाला पेय ही उचित होता है।
  • नींबू व आम का शरबत, फलों का रस, लस्सी आदि स्वास्थ्य के लिए निरापद ही नहीं लाभदायक भी हैं।
  • गर्मी के मौसम में अच्छा तो यही होगा कि हर मौसम में साधारण पानी का चयन भी सावधानी से करना चाहिए।
  • पानी फिल्टर, एक्वागार्ड या उबला पानी ठंडा कर पीना सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
  • शुद्ध पानी बार-बार पिया जाना चाहिए क्योंकि पसीने के रूप में ज्यादा पानी बाहर निकल आता है तो कमजोरी, शरीर में ऐंठन, मूत्रशय तथा गुर्दे से संबंधिन्त शिकायतें दिख सकती हैं।
Read this also – कच्ची कैरी / Green Mangoes

यदि हम इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आग उगलती दुपहरी में राहत मिलेगी तथा हवा के झोंकें लाती शामें भी सुखदायक होंगी।

 

 

 

 

assanhain
assanhainhttps://assanhain.net.in
`assanhain' is your inspirational, entertainment, health and fashion website. We provide you with the latest and accurate details straight from the authentic sources.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments