Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeहेल्थबीमारीगर्मियों में लू से बचाव ज़रूरी/ Prevention from sunstroke is essential in...

गर्मियों में लू से बचाव ज़रूरी/ Prevention from sunstroke is essential in summer

बरतें पर्याप्त सावधानी/ take due care

गर्मी के मौसम में तेज़ गर्म हवाओं के संपर्क में आने से लू लग जाया करती है। लू लगने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। यह आवश्यक नहीं है कि लू धूप में निकलने से ही लगे। घर में रहने पर भी लू लग सकती है और परेशान कर सकती है। अधिक तापमान वाले कमरे में अधिक देर तक रहने पर भी लू लग सकती है।

गर्मियों में लू से बचाव ज़रूरी/बरतें पर्याप्त सावधानी
गर्मियों में लू से बचाव ज़रूरी/बरतें पर्याप्त सावधानी

लू लगने पर बर्फ की मालिश

लू लगने पर प्रायः लोग शरीर पर बर्फ मलकर लू के प्रभाव को कम करना चाहते हैं।

परन्तु इससे लू लगे व्यक्ति पर कोई असर नहीं होता।

क्योंकि स्वेद ग्रंथियों की कार्यक्षमता इस समय प्रभावित नहीं होती है।

प्राथमिक उपचार के दौरान यह जानना जरूरी है कि ठण्डक पहुंचाकर शरीर का तापमान किस सीमा तक कम किया जाए।

क्योंकि यदि तापमान 37 डिग्री में फारेनहाइट हो गया तो रक्तचाप इतना कम हो जाता है कि झटके लगने से भी मृत्यु हो सकती है।

Read this also – क्यों होता है सिरदर्द

Read this also – दस्त के घरेलू उपचार/ home remedies for diarrhea

पसीना बचाता है लू से

गर्मी के दिनों में बाह्य वातावरण का तापमान 50 डिग्री से. तक भी पहुंच जाया करता है।

जबकि शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड ही रहता है।

धूप में वस्तुएं इतनी अधिक गर्म हो जाती हैं कि छूते ही हाथ जलने लगते हैं।

पर नियंत्रण केन्द्र शरीर के अन्दरूनी तापमान को बढ़ने ही नहीं देता।

अधिक गर्मी शरीर से निकलती रहती है तथा साथ-साथ त्वचा में स्थित स्वेद ग्रंथियाँ भी ढेर सारा पसीना निकालती हैं।

जो वातावरण में वाष्पीकृत होता रहता है।

जिससे त्वचा को ठण्डक पहुंचती रहती है और बाह्य त्वचा का भी तापमान बढ़ने नहीं पाता।

यह नियंत्रण केन्द्र मस्तिष्क में ही स्थित रहता है और उसी के आदेश पर कार्य करता रहता है।

शरीर में गर्मी से प्रभावित होने की संभावना उस समय होती है जब व्यक्ति देर तक गरम वातावरण में रहता है।

जब व्यक्ति विशेष बिना कुछ खाये-पीए तथा बिना सिर ढके तेज धूप में बाहर निकल जाता है।

सिर के ढके न रहने से गर्मी व गर्म हवा मस्तिष्क के संपर्क में आकर रक्त नलिकाओं को फैला देती है।

जिससे बहुत सारा रक्त इन रक्त नलिकाओं में जमा हो जाता है।

जिसके कारण मस्तिष्क अधिक गर्म हो जाता है, तापमान बढ़ जाता है एवं स्नायुविक उपद्रव शुरू हो जाते हैं।

गर्मी का प्रभाव हृदय, श्वास और रक्त नलिकाओं के नियंत्रण केन्द्र पर पड़ने से प्रभावित व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है।

Read this also -छोटी कोशिश, बड़े फायदे

Read this also – कच्ची कैरी / Green Mangoes Are Spreading Fragrance All Around

लू एक गंभीर रोग

लू बहुत ही गंभीर प्रकार का रोग है।

जिसका आक्रमण अचानक होता है और रोगी बेहोश होने लगता है।

शरीर का तापमान भी 103 डिग्री से अधिक हो जाता है।

जिससे शरीर बुरी तरह तपने लगता है, पर पसीना नहीं निकलता।

और इस कारण शारीरिक तापमान और अधिक बढ़ जाता है।

रोगी बहुत परेशान-सा दिखता है और बिना किसी उद्देश्य के हरकतें करता है।

श्वास अधिक तेज हो जाती है।

त्वचा की गर्मी अधिक बढ़ जाती है।

उसकी रक्त नलिकाएं फैलने के स्थान पर और अधिक सिकुड़ जाती हैं।

जिससे शरीर की गर्मी निष्कासित नहीं हो पाती है।

और तापमान बढ़ते-बढ़ते 110 डिग्री तक पहुंच जाता है।

इस स्थिति के दो घण्टे के अन्दर ही रोगी की मृत्यु तक हो सकती है।

किसे लू ज़ल्दी लगती है

गर्मी से सभी प्रभावित नहीं होते बल्कि जो अत्यधिक प्रभावित होते हैं वे इस प्रकार हैं-

अम्ल निरोधक औषधियों के सेवन करने वाले व्यक्ति गर्मी में लू के प्रभाव में आ सकते हैं।

आमाशय अम्ल रस निरोधक औषधियां आदि के सेवन से स्वेद ग्रंथियों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।

जिससे पर्याप्त मात्रा में पसीना नहीं निकल पाता।

जिससे त्वचा ठंडी न हो पाने के कारण अन्दरूनी गर्मी को निष्कासित नहीं कर पाती।

और ऐसे व्यक्ति गर्मी से परेशान होकर लू की चपेट में आ जाते हैं।

read this also – world health day विश्व स्वास्थ्य दिवसः डॉक्टर की सलाह से ही लें ऐलोपैथी दवा

कुछ व्यक्ति अधिक मद्यपान करने के अभ्यस्त होते हैं।

मदिरा के पीने से पेशाब की मात्रा बढ़ जाती है।

उचित मात्रा में पानी न पीने से शरीर का पानी धीरे-धीरे निर्जलीयता की ओर बढ़ने लगता है।

परिणामस्वरूप लू की चपेट में आ जाता है।

सूती कपड़ों के उपयोग न करने से, कसे हुए सिंथेटिक कपड़े पहनने से, स्तनों पर शीतल जल की धार न डालने पर भी घर बैठे ही लू पकड़ लेती है।

गर्मी के दिनों में भाग-दौड़, नाच-कूद, अत्यधिक व्यायाम आदि करने से भी लू का प्रकोप हो जाता है।

लू का प्राथमिक घरेलू उपचार

रोगी को ठण्डी जगह पर ले जाकर लिटा देना चाहिए।

उसके सभी कपड़ों को तत्काल उतार देना चाहिए तथा पानी से भीगी हुई चादर को रोगी के ऊपर डाल देना चाहिए।

रोगी के ऊपर लगातार ठण्डा पानी डालकर चादर को गीला रखना चाहिए।

सिर पर ठण्डे पानी की पट्टी देनी चाहिए।

पंखे को पूरी रफ्तार पर चला दीजिए या हाथ का पंखा झलिए।

यह ध्यान रखना चाहिए कि इन विधियों से शरीर का तापमान 102 डिग्री से नीचे न आने पाये।

अन्यथा रक्तचाप गिरने से मृत्यु तक हो सकती है।

Read this also – सब्जियों के रस के हैं कई फायदे

Read this also – गुणकारी हितकारी मौसमी

 रोगी के होश में आने पर निम्नांकित पेयों को देना चाहिए-

लस्सी, शर्बत, जलजीरा आदि पेय पिलाना चाहिए।

मगर यह ध्यान रखना चाहिए कि पिलाया जाने वाला पदार्थ अधिक ऊर्जा उत्पन्न करने वाला न हो।

गन्ने के शुद्ध व ताज़े रस को रोगी को पिलाना चाहिए। गन्ने को चूसना अधिक हितकर होता है।

गर्मी के आते ही जल पीने की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए। धूप में निकलने से पहले पानी पी लेना हितकर होता है।

कच्चे आम को पकाकर उसमें नमक डालकर, उसके शर्बत को पीना लू के लिए रामबाण औषधि होती है।

धूप में निकलते समय सिर पर टोपी, तौलिया आदि डालकर निकलना चाहिए।

गर्मी में सूती व ढीले-ढाले कपड़ों को ही हमेशा पहनिए।

स्त्रियों को रात में सोते समय अंतःवस्त्र नहीं पहनना चाहिए। इससे वे लू से बची रहती हैं।

गंभीर लू की हालत में इलाज के चिकित्सक से परामर्श लें।

assanhain
assanhainhttps://assanhain.net.in
`assanhain' is your inspirational, entertainment, health and fashion website. We provide you with the latest and accurate details straight from the authentic sources.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments