Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeआर्थिककितना सोना घर में रख सकते हैं

कितना सोना घर में रख सकते हैं

 गोल्ड बार व कॉइन के लिए दस्तावेज जरूरी

क्या आपको मालूम है कि भारत सरकार ने घर में सोना रखने के लिए नियम तय किए हुए हैं। इसके अनुसार पुरुषों,  महिलाओं और कुंवारी लड़कियों के लिए सोने की अलग-अलग मात्रा निर्धारित है। आप अपने घर में ज्वेलरी के रूप में सोना रख सकते हैं, लेकिन गोल्ड बार, कॉईन या बिस्किट के रूप में यूं ही नहीं रख सकते।

  • क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर में कितना सोना रख सकते हैं?
  •  इसके लिए भी सरकार ने लिमिट बनाई हुई है।

कितनी लिमिट

  • भारत सरकार के नियमों के मुताबिक एक परिवार अपने घर में एक किलो तक सोना रख सकता है।
  • अगर आपके घर में एक किलो सोना है तो इस बारे में आपसे कोई पूछताछ नहीं की जा सकती।
  • कोई नहीं पूछ सकता कि आपने यह Gold कहां से खरीदा है या Gold  घर पर क्यों रखा हुआ है?
  • भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आपके घर के पुरुष सदस्यों के पास 100 ग्राम सोना हो सकता है।
  • जबकि कुंवारी लड़कियाँ अपने पास 250 ग्राम तक सोना रख सकती हैं।
  • शादीशुदा महिलाओं के पास 500 ग्राम तक सोना हो सकता है।
  • आपने तय लिमिट के हिसाब से सोना रखा हुआ है तो Gold खरीदने के लिए आपको कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आपके पास भारत सरकार द्वारा तय नियमों के हिसाब से अधिक सोना है तो बताना पड़ सकता है।

gold purchase का सबूत

  • अधिक सोना होने पर आपको जांच अधिकारी को Gold Purchase का सबूत देना पड़ सकता है।
  • आपको अपनी आमदनी का भी सबूत देना पड़ सकता है कि आपने किस श्रोत से यह सोना खरीदा है।
  • दिलचस्प तथ्य यह है कि घर में सोना रखने का यह नियम तभी लागू होता है जब आपके पास Gold Jewellery के रूप में सोना मौजूद हो।

गोल्ड क्वॉइन या बार के लिए दस्तावेज जरूरी

  • आप अपने घर में गोल्ड कॉइन या बार नहीं रख सकते।
  • इस रूप में Gold रखने के लिए आपके पास Gold Purchase से जुड़े दस्तावेजों का होना जरूरी है।
  • वैसे घर में सोना रखना समझदारी वाला काम नहीं है।

  •  रोजाना के इस्तेमाल की ज्वेलरी के अलावा आपको अपना सारा सोना बैंक लॉकर में रखना चाहिए।
  • मामूली शुल्क देकर आप अपने सोने को सुरक्षित रख सकते हैं और इससे आपके घर परिवार में शांति भी बनी रहेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments