
New OTT Release/ ओटीटी रिलीज ओटीटी लवर्स के लिए शानदार होगा फरवरी का महीने, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
OTT Release: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री लोगों का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। वे हर महीने लोगों के मनोरंजन के लिए अलग और हटकर कंटेंट लेकर आ रही है। फरवरी के महीने में भी एक्शन से लेकर पॉलिटिकल थ्रिलर तक कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
ओटीटी रिलीज/OTT RELEASE
ओटीटी लवर्स के लिए शानदार होगा फरवरी का महीने रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज फरवरी में ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज होने वाली हैं। यहां देखिए इन फरवरी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वालीं इन फिल्मों और सीरीज के नाम।
- जियो स्टूडियोज ने सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ का ट्रेलर रिलीज किया है। ये फिल्म 7 फरवरी से जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्देशन आरती कदव ने किया है। इस फिल्म में सान्या के अलावा निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषाल, मृणाल कुलकर्णी और नित्या मोयल मुख्य भूमिका में हैं।
Read this also – `पुष्पा-2′ बना रही रिकार्ड/ film Pushpa 2 creating new records
- बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी ‘द मेहता बॉयज’ 7 फरवरी के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप ने मुख्य भूमिका निभाई है।
- श्वेता बसु प्रसाद और आशिम गुलाटी की कॉमेडी सीरीज ‘ऊप्स अब क्या?’ 20 फरवरी से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी। इस सीरीज में श्वेता और आशिम के अलावा जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। OTT Play की रिपोर्ट के अनुसार, ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ फरवरी के शुरुआत में OTT पर रिलीज हो सकती है।
- पॉलिटिक्ल एक्शन फिल्म ‘गेम चेंजर’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 14 फरवरी के आस-पास ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, जयराम और एसजे सूर्या हैं।
- नंदमुरी बालकृष्ण की सुपरहिट फिल्म ‘डाकू महाराज’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 123Telugu के अनुसार, ये फिल्म 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और प्रज्ञा जैसल हैं।
यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


