Saturday, September 13, 2025
Homeविशेषलाइफ स्टाइलऑफिस में भी रहें तरोताज़ा

ऑफिस में भी रहें तरोताज़ा

अपनाएँ ये उपाय

महिलाओं का ऑफिस जाना आजकल आम संस्कृति है। कामकाजी महिला जब ऑफिस से घर पहुँचती है, काफी थकी हुई होती हैं और कोई भी काम न करने की स्थिति में होती हैं। अगर आप भी ऐसा महसूस करती हैं, तो ऑफिस में तरोताज़ा रहने के लिए अपनाएं ये सुझाव –

  • आधुनिकता और महंगाई के कारण आज घर में एक सदस्य की नौकरी से घर का खर्च नहीं चल पाता।
  • इसलिए अधिकतर महिलाएं नौकरीपेशा हैं।

  • नौकरीपेशा महिलाएं ऑफिस रूटीन से थककर चूर हो जाती हैं।
  • अधिकतर ऑफिसों में वातावरण बोझिल होता है।

  • बोझिल वातावरण में काम करके व्यक्ति को ज्यादा थकावट हो जाती है।
  • कामकाजी महिला थकी टूटी-हारी घर पहुँचती हैं।
  • वे कोई भी काम न करने की स्थिति में होती हैं।
  • अगर आप भी ऐसा महसूस करती हैं, तो ऑफिस में तरोताज़ा रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स और अपनी थकावट दूर भगाएं।
  • जब आप ऑफिस पहुंचें, तो सबसे पहले चप्पल या जूते उतार लें व ठंडे पानी से मुँह, हाथ धो लें।
  • इससे सफर का प्रदूषण, धूल व मिट्टी साफ हो जाएंगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे।
Read this also – महिला तू हर रूप में आगे

  • जाहिर है, सुबह से आप एक ही तरह का काम कर बोर हो जाती हैं।
  • तो पहले जो आसान व मजेदार काम लगता है, उसे करिए।
  • इससे मूड अच्छा बना रहेगा।
  • अपनी आफिस टेबल को सुंदर व साफ-सुथरा रखें।

  • टेबल पर एक गुलदस्ता रखें और उसमें सुंदर से फूल लगाएं, जिससे उन फूलों को देख कर आपको ताज़गी का एहसास हो।

  • थोड़ी-सी गप्पों से भी मन हल्का हो जाता है और माहौल भी अच्छा बना रहता है।
  • यदि चुटकुले पढ़ने का शौक़ है तो खुद भी पढ़िये और अपने सहकार्मियों को भी सुनाइए।

  • जिससे हंसी-मज़ाक से ऑफिस का माहौल हल्का-फुल्का बना रहे।
  • ऑफिस में लाइब्रेरी है, तो वहां जाकर अपनी मनपसंद किताबें पढ़ें।
  • लाइब्रेरी नहीं भी हो, तो कोई अच्छी किताब पढ़ कर बोरियत को दूर भगाएं।
  • यदि किसी का बर्थडे या शादी की सालगिरह है, तो पार्टी मांगने में झिझक महसूस न करें।
  • इसी तरह की छोटी-छोटी पार्टियाँ अपनेपन का एहसास दिलाती हैं।
  • और ऑफिस के माहौल में भी बदलाव आता है।
  • ज्यादा काम हो तो उसे खत्म करने के पश्चात् या बीच-बीच में आंखें बंद करके बैठ जाएं।
  • इससे आंखों को आराम मिलेगा और शरीर तनाव रहित होगा।
  • पूरे दिन कुर्सी पर न बैठे रहें।
  • थोड़ी-थोड़ी देर बाद इधर-उधर घूम लें।
  • अपनी दराज़ में कुछ खाने-पीने का सामान रखें।
Read this also – योग और उत्तम स्वास्थ्य / yoga and good health

  • आपके ऑफिस में यदि संगीत सुनने की इजाज़त हो, तो हल्का-हल्का संगीत सुनिए। संगीत थकान व बोरियत दूर करने का सर्वोत्तम उपाय है।

  • दिन में एक बार अपने किसी अच्छे दोस्त से बातें करके भी बोरियत दूर की जा सकती है।
  • कम्प्यूटर पर काम करते हैं, तो बीच-बीच में आंखों को आराम दें।

  • जब बोर हो रहीं हो तो कम्प्यूटर पर अपनी पसंद की स्कैन की हुई चीज़ें देखें ताकि बोरियत न हो।
  • थोड़ी देर कोई गेम खेल कर भी मन बहलाया जा सकता है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments