
सवाल है आखिर बॉलीवुड सितारों का अपने एक्स के साथ दिखाया गया यह प्यार वास्तविक है या फिर यह महज एक पाखंड है?
- इन दिनों उम्र के 59 साल पूरे कर चुके हैं मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट यानी आमिर खान।वे अकसर अपनी ‘एक्स` वाइफ किरण राव के साथ मस्ती करते दिख जाते हैं। कभी वह उनके साथ पिकनिक जाते हुए गाना गा रहे होते हैं। तो कभी 21 साल के प्रेमी-प्रेमिका की तरह एक साथ, एक ही गिलास में जूस पी रहे होते हैं। कभी किसी और फ्रेम में प्यार और दोस्ती लुटा रहे होते हैं।
- कुछ ऐसा ही हाल रणबीर कपूर को लेकर दीपिका पादुकोण का भी है। भले रणबीर कपूर से रिश्ता खत्म करते हुए कभी उन्होंने कहा था कि जो व्यक्ति एक नहीं बार-बार चीटिंग करे, उसके लिए आपके अंदर की सभी भावनाएं मर जाती हैं। लेकिन देखने में आ रहा है कि रणबीर कपूर भले कभी दीपिका के लिए अपनी कोई भावना न शो करते हों। लेकिन दीपिका पादुकोण आज भी दोस्ती के नाम पर रणबीर के लिए उतनी ही पजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं।
- हालांकि मलाईका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों अपने अपने रास्तों पर काफी आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज खान ने तो नई शादी भी कर ली है और मलाईका अरोड़ा बिना शादी किए भी काफी लंबे अर्से से शादीशुदा जैसी जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। लेकिन देखने वाली बात ये है कि आज भी कई बार अरबाज और मलाईका आपस में टाइम बिताते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि उनके पास इसकी वजह है, दोनों का जवान बेटा है, जो अरबाज के साथ रहता है। इसलिए दोनों का बीच-बीच में मिलना एक किस्म से मजबूरी भी है।
Read this also – सालार ट्रेलर रिलीज…प्रभास का ज़बरदस्त ऐक्शन
- लेकिन ऐसे एक नहीं अनेक सितारे हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स से रिश्ता नहीं तोड़ पाए। और इसे अपने जहन का खुलापन और बड़ा दिल होने जैसी बातें करते हैं।
- इस लाइन में सलमान खान और कटरीना कैफ तथा ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी मौजूद हैं। आमिर खान तो जहां अपनी दो-दो पूर्व पत्नियों के साथ प्यार का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं। वहीं ऋतिक रोशन और सुजैन खान जिनके तलाक को करीब एक दशक होने वाले हैं। वो भी आजकल अकसर कई पार्टीज और इवेंट में इस तरह साथ-साथ दिख जाते हैं। जैसे तलाक के बाद इनमें कुछ और ही ज्यादा प्यार पैदा हो गया हो।
- सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच भी महज अफेयर नहीं था बल्कि दोनों लंबे समय तक एक जोड़े के रूप में रहते रहे हैं। लेकिन जैसा कि सलमान ने बाकी दूसरी हीरोइनों के साथ किया, वही कटरीना के साथ भी हुआ यानी अफेयर तो ठीक है, लेकिन सलमान शादी नहीं करते। कटरीना अपनी शादी करके आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन आज भी दोनों कई मौकों पर एक दूसरे से इतने अंतरंग दोस्तों की तरह पेश आते हैं। मानो ब्रेकअप ने उनके अंदर प्यार की भावना को और ज्यादा मजबूत कर दिया हो।
Read this also – भूमि पेडनेकर को डिसरप्टर अवार्ड /Bhumi Pednekar the Disruptor Award at the IFFM 2023
सवाल है आखिर बॉलीवुड सितारों का अपने एक्स के साथ दिखाया गया यह प्यार वास्तविक है या फिर यह महज एक पाखंड है?
- भावनात्मक रिश्तों के विशेषज्ञ मनोविद कहते हैं- कि अगर आप वाकई किसी के साथ ईमानदारी से प्यार करते रहे हैं और अब दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है, तो इस प्यार की ईमानदारी यही होगी कि अब दोनों एक-दूसरे को भूल जाएं। क्योंकि अगर सचमुच आपमें अभी भी प्यार है, पाखंड नहीं कर रहे हैं तो यह दोस्ती बहुत बड़ा संकट बन सकती है।
- क्योंकि हकीकत यह है कि पर्दे में, किताबों में, भले ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती को बड़े बड़े आदर्श वाक्यों से सजाया जाता हो, लेकिन हकीकत यह है कि जिसके साथ आपने कभी टूटकर मोहब्बत की हो, उसके साथ जीवन में कभी ब्रेकअप बर्दास्त ही नहीं कर सकते।
- अगर ब्रेकअप को दिमागी तर्कों के चलते स्वीकार कर भी लिया है, तो भी जब आप एटीकेट के नाम पर, दुनियादारी के नाम पर उससे दोस्ती का दिखावा करेंगे तो यह दिखावे की दोस्ती अंदर तक झकझोरती रहेगी।
- जाहिर है आप दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया है तो दोनों के पास इसकी वजहें तो होंगी ही। वरना एक, दूसरे के सामने सरेंडर कर ही देता। अब अगर कोई ठोस वजह रही है तो उसी के सहारे जितना संभव हो एक्स पार्टनर से दूर रहें, वरना आपका ब्रेकअप उस रिश्ते से कहीं ज्यादा तनावपूर्ण हो जायेगा, जो तनाव आपने इसे बचाये रखने या तोड़ देने की कसमकस में झेला था।
Read this also – आर बाल्की की फिल्म `घूमर’ IFFM में
- कहने में भले आसान हो लेकिन अगर आप किसी के साथ लंबे समय तक प्यार में रहें हैं, तो ब्रेकअप के बाद अपने दिल से उसकी पुरानी जगह को पूरी तरह से खत्म करके उसी के लिए वहां बिल्कुल नये तरह की एक मर्यादित जगह नहीं बना सकते।
- वास्तव में हर रिश्ते का अपना एक वजूद होता है और कोई भी ईमानदार रिश्ता कोई मशीनी कलपुर्जा नहीं है कि जब चाहे आप उसे लगा दें, जब चाहे आप उसे निकाल दें।
- इसकी वजहे हैं। जब भी आप अपने एक्स के साथ दोबारा से दोस्ती करते हैं, तो वह दोस्ती न सिर्फ बार-बार पुराने घावों को हरा करती है, गड़े मुर्दों को उखाड़ती है बल्कि एकांत में यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर गलती किसकी थी?
- यहां तक तो फिर भी ठीक है, लेकिन अगर आप दोनों दोबारा फिर से दोस्ती के नाम पर एक, दूसरे के निकट आ जाते हैं तो एकांत में यह निकटता दोस्ती की सीमाएं एक झटके में तोड़ देती हैं। क्योंकि आप पहले जिन अंतरंगताओं तक साथ रह चुके हैं, अब उन सबके लिए एकांत में भी नाटक नहीं कर सकते।
- इसलिए जिस शख्स के साथ आपने खूबसूरत पल बिताएं हों, एकांत में आप मर्यादा के नाम पर उससे दूर नहीं रह सकते। इसलिए बेहतर है कि यह नई दोस्ती का पाखंड न करें।
- हां, दुश्मनी करना जरूरी नहीं है, मगर दोस्ती के सामाजिक मनोविज्ञान की अनदेखी करना भी संभव नहीं।
Read this also – ऋतिक रोशन एवं जू.एनटीआर के ट्वीट से खुश हुुए प्रशंसक / Hrithik Roshan and Jr NTR tweet
नोट – यदि यह लेख पसंद आए तो कृपया अधिक से अधिक शेयर करें। अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।