Sunday, December 7, 2025
Homeमनोरंजनअनुपमा परमेश्वरन सिनेमैटोग्राफर के रूप में

अनुपमा परमेश्वरन सिनेमैटोग्राफर के रूप में

अनुपमा को निर्देशन में है दिलचस्पी

साउथ फिल्म जगत में अनुपमा परमेश्वरन ने कई जोनर की फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है। अनुपमा कई बार इंटरव्यूज़ में कह चुकी हैं कि उन्हें निर्देशन में दिलचस्पी है। मौका मिला तो निर्देशन करेंगी। अनुपमा ने शॉर्ट फिल्म `आई मिस यू’ के लिए बतौर सिनेमैटोग्राफर काम किया है।

दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत नायिका अनुपमा परमेश्वरन अपनी एक अलग पहचान रखती हैं।

साउथ फिल्म जगत में अनुपमा परमेश्वरन ने कई जोनर की फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है।

युवा दर्शकों के मन में उन्होंने एक खास जगह बनाई है।

पर्दे के सामने कमाल करने वाली अनुपमा परमेश्वरन अब पर्दे के पीछे भी आ गई हैं।

उन्होंने सिनेमा के तकनीकी विभाग में भी काम कर सबको चौंका दिया है।

अनुपमा कई बार इंटरव्यूज़ में कह चुकी हैं कि उन्हें निर्देशन में दिलचस्पी है।

मौका मिला तो निर्देशन करेंगी।

इसके अलावा सिनेमैटोग्राफी में उनकी दिलचस्पी है।

अनुपमा ने शॉर्ट फिल्म `आई मिस यू’ के लिए बतौर सिनेमैटोग्राफर काम किया है।

अनुपमा ने इस शॉर्ट फिल्म के कई सीन बड़ी खूबसूरती से अपने कैमरे से शूट किए हैं।

इस बारे में अनुपमा ने सोशल मीडिया पर कहा, `मुझे इस शॉर्ट फिल्म `आई मिस यू’ में हिस्सा लेने का मौका मिला, जिससे मैं बहुत खुश हूं।

इस स्कि्रप्ट को पढ़ते समय जो अनुभूति हुईं वहीं फिल्म करते समय हुईं।’

फिल्मों की बात करें तो इस समय अनुपमा फिल्म `टिल्लू स्क्वायर’ के साथ ही तमिल, मलयालम में भी फिल्में कर रही हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments