
हाई ब्लड प्रेशर भी आधुनिक जीवनशैली की देन है क्योंकि देर से सोना , समय पर न खाना , देर से उठना , आगे बढ़ने की होड़, थोड़े समय में ज्यादा पाने की होड़, रिश्तों में कड़वा हट, एक समय में अधिक काम करना इन सबका परिणाम है हाई बीपी । अगर बीपी लगातार हाई हो रहा हो तो हार्ट पर भी इसका प्रभाव गलत पड़ेगा।
आइए कुछ घरेलू नुस्खों को अपना कर इस पर नियंत्राण करने का प्रयास करें।
- हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति मोटापे से बचें।
- नियमित व्यायाम हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
- धूम्रपान और शराब से परहेज रखें हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति ।
- भोजन में नमक की मात्रा कम कर दें हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति ।
- बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने का प्रयास रखें हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति ।
- हाई ब्लड प्रेशर को काबू में रखने हेतु आधा चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर 2 से 3 सप्ताह तक रोजाना दिन में दो बार पिएं।
- सेब का नियमित सेवन भी हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति हाई बीपी को कंट्रोल में रखता है।
- छाछ का नियमित सेवन ब्लडप्रेशर का सामान्य रखने में मदद करता है। यह कम और अधिक दोनों ब्लड प्रेशर व्यक्ति में लाभ देता है।
- पपीता खाली पेट सुबह और शाम को खाने का गैप रख 3 फांकें नियमित खाएं। लाभ मिलेगा हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति ।
- सौंफ, जीरा और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर पीस कर रख लें। प्रातः और शाम एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सेवन करें हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति।
Read this also – डिजिटल होते रिलेशन/Relationships going digital
लाभ मिलेगा/HAVE BENEFITS–
- दो चम्मच शहद-, एक चम्मच नींबू का रस मिला कर सुबह शाम पीने से लाभ मिलता हे। डायबिटिज के रोगी इस नुस्खे को न अपनाएं।
- अपनी डाइट में नींबू और टमाटर को स्थान दें। नियमित इनका सेवन करें हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति ।
- करी पत्ते 20-25 लेकर एक कप पानी में मिक्सी में पीस लें और थोड़ा नींबू का रस मिला कर इसको सुबह शाम पीने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।
- हाई ब्लड प्रेशर व्यक्ति लहसुन को भी अपने दैनिक आहार का हिस्सा बनाएं।
- इसके अतिरिक्त प्रातः कुछ प्राणायाम अवश्य करें। हाई ब्लडप्रेशर काबू में रहेगा । शीतली , सीतकारी , अनुलोम- विलोम, चंद्र भेदी इन सभी प्राणायामों की 4 से 5 आवृत्तियां रोज करें।
उसके बाद शवासन मंलेट कर आराम करें। थोड़ी सी थकान होने पर शिथिला सन और शवासन में आंखें बंद कर आराम करने से भी बीपेी सामान्य होता है।
Read this also – फायदेमंद है फाइबर सेहत के लिए/ Fibre is beneficial for health
यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


