
पुरुषों की महिलाओं से हमेशा यह शिकायत होती है कि वे तैयार होने में बहुत समय लेती हैं यह शिकायत झूठी भी नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे उपाय हैं कि आप चाहें तो महज पांच मिनट में तैयार हो सकती हैं वह भी आकर्षक मेकअप के साथ।
इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 5 मिनट में तैयार हों जाये
चेहरे पर आईसिंग करें/ HOW TO DO ICING ON YOUR FACE:
बर्फ का एक टुकड़ा लें, उसे किसी मुलायम कपड़े में लपेटें और फटाफट चेहरे में घुमाइये। इससे चेहरे में ग्लो तो आता ही है, जिन महिलाओं की त्वचा जरूरत से ज्यादा ऑयली होती है, उससे ऑयल भी खत्म हो जाता है। लेकिन ध्यान रहे चेहरे पर किसी तरह का कट हो, पिंपल हों या कुछ ऐसी ही समस्या है तो आईसिंग न करें वरना वह समस्या और बढ़ जायेगी।
मेकअप बेस बनाएं/ MAKE MAKEUP BASE:

स्किन कलर से मैच करते हुए कॉम्पैक्ट पाउडर से फटाफट बेस तैयार कर लें। स्किन से मैच करता हुए ही ब्लशर का इस्तेमाल करें। अगर व्यवस्थित तरीके से आपका मेकअप बॉक्स अपनी जगह पर रखा हुआ है और उसमें सारे जरूरी सामान है तो इसमें एक मिनट भी नहीं लगेगा।
Read this also – नेल आर्ट/Nail Art
चुने पर्फेक्ट लिपिस्टक/ CHOOSE PERFECT LIPSTICK:
अगर आपके होंठ पतले हैं तो बेहतर होगा कि पहले लिप लाइनर से आउटलाइन बना लें। इसके बाद होंठों के शेप को डिफाइन करें और तब लिपिस्टक लगाएं। अगर आपका आई मेकअप लाइट है तो डार्क लिपिस्टक लगा सकती हैं। लेकिन अगर आई मेकअप लाइट नहीं है तो डार्क लिपिस्टक से बचें। एक बात और जान लें, अगर आपके डार्क सर्कल्स हैं और उन्हें कवर करने के लिए आपने कंसीलर का इस्तेमाल नहीं किया तो रेड कलर की लिपिस्टक इस्तेमाल करना चाहिए। इससे डार्क सर्कल्स छुप जाएंगे लेकिन कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल जरूरी है।
काजल-आई लाइनर/ KAJAL-EYELINER:
फटाफट मेकअप में आंखों का मेकअप करना जरूरी होता है, क्योंकि आंखें शरीर का वो हिस्सा हैं जो सबसे पहले किसी को देखती हैं और उन्हें भी सबसे पहले देखा जाता है। बहरहाल पाट में जाने के लिए तुरत -फुरत मेकअप करना हो तो आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल या आई लाइनर जरूर लगाएं और हां अपने लुक के मुताबिक ही काजल और लाइनर का चुनाव करें। आई लैशेज पर मस्कारा लगाना न भूले ।
मेकअप के साथ हेयरस्टाइल / HAIRSTYLE WITH MAKEUP:
आपके लुक को निखारने में एक अच्छे मेकअप के साथ सुंदर सी हेयरस्टाइल का भी होना जरूरी है। आपकी हेयरस्टाइल आपकी सीरत से मैच खाती हुई होनी चाहिए। आप चाहें तो बालों को ओपन, स्ट्रेस या फिर लाइट कर्ल कर सकती हैं। वैसे तो आजकल सॉफ्ट कर्ल्स लुक काफी ज्यादा ट्रेंड में छाया हुआ है।
Read this also – स्वस्थ होंठ/Healthy Lips
ड्रेसलुक/ DRESSLOOK-

फेस्टिवल सीजन आ चुका है और हर कोई त्योहर पर सजने संवरने की तैयारियों में जुट गया है. फैशन की बात करें तो हम सब काफी ट्रेंडी और अच्छे लगना चाहते हैं. आज कल हर ट्रेंड वापस आ रहा है या कहें कि कुछ ट्रेंड कमबैक कर रहे हैं, जैसे की गोटा पट्टी, जरी और जरदोसी जैसे ट्रेंडिंग फैशनेबल आउटफिट एक बार फिर लोगों की च्वॉइस बन गए हैं. ये सभी हमारे रिच हेरिटेज कल्चर को भी दर्शाता है।
साड़ी / SAREE:
हर त्यौहार के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन में से एक है. बस त्योहार के हिसाब से हम खास डिजाइन और फैब्रिक वाले साड़ी पहनना पसंद करते है. साड़ी में हमारे पास… ई ऑप्शंस है जैसे की सिल्क, कॉटन, बनारसी साड़ी आदि. काफी युविकाओ को साड़ी पहनना पसंद हैं पर ड्रैपिंग उनके लिए एक बड़ी समस्या हैं, आज कल मार्किट में कई तरह.. के साड़ी ट्रेंड आ गए है जैसे की रफ्फल, ड्रेस साड़ी, प्री-ड्रैप्ट स्टाइल आदि. साड़ी हर किसी के बजट में आसानी से फिट भी हो जाती है।
इसमें कोई शक नहीं कि मेकअप एक ऐसा आर्ट है जिसमें हर कोई माहिर नहीं हो सकता लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लें तो बिना ज्यादा वक्त बर्बाद किए हर बार आप घर से निकलने से पहले पर्फेक्ट मेकअप कर पाएंगी।
यह लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


