
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था। चुनाव में जीत के बाद ट्रंप दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने अपने संबोधन में बड़ी बातें कही हैं।
वाशिंगटन/WASHINGTON
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज शपथ ग्रहण समारोह है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे।
हर सकंट का करूंगा समाधान/WILL FIND A SOLUTION FOR EVERY PROBLEM
ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा।’’ ट्रंप की जीत के जश्न में ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे।
Read this also – सफर को आरामदायक बनाएंगी ये चीजें
डोनाल्ड ट्रंप ने की है शानदार वापसी/DONALD TRUMP HAS MADE A GREAT COMEBACK
डोनाल्ड ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव’ कह रहा है। लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं। यह आपका ही प्रभाव है।’
ट्रंप ने निवेश को लेकर कही बड़ी बात/TRUMP SAID A BIG THING ABOUT INVESTMENT
ट्रंप ने कहा, ‘‘सॉफ्टबैंक ने 100 अरब से 200 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच निवेश करने का वादा किया है। ये सभी निवेश केवल इस वजह से किए जा रहे हैं क्योंकि हमने चुनाव जीता है। वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
ट्रंप ने कहा, पहले भरी हुंकार, बोले ‘अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा‘
Read this also – मोटापा बीमारियों की जड़
यह लेख एक सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में जरूर लिखें।


