
जो आकर्षक है वह सभी को अपनी ओर खींचता है और सभी उसके पास जाना चाहते हैं। आज की तारीख में सुंदरता और आकर्षण की परिभाषा बदल चुकी है। पहले आकर्षण का केन्द्र सादगी को माना जाता था यानी पहले सादगी ही सुन्दरता थी किन्तु आजकल ग्लैमरस लुक को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।
सुन्दर वही है जिसमें आकर्षण और ग्लैमर दोनों हैं। आजकल सुन्दरता ब्यूटी बन चुकी है और ब्यूटी दिखाने की चीज हो गई है। इसमें एक चीज और जोड़ दी गई है और वह है व्यक्तित्व। मतलब यह कि आप किसी भी तरह अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। सिर्फ थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है।
संतुलित आहार लेने और खूब पानी पीने से त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं लेकिन इसका यह तात्पर्य नहीं कि आप अपने चेहरे पर कुछ भी और कितना भी पोत लें। मौके के अनुसार ही तैयार होना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो हंसी का पात्र ही बनेंगी जैसे कि यदि रात के समय आप हैवी मेकअप करती हैं तो आप सुंदर लगेंगी किन्तु यदि दिन के समय आप हैवी मेकअप करेंगी तो बड़ी भद्दी लगेंगी। वही कॉस्मेटिक्स प्रयोग करें जो कि आपकी त्वचा और आप पर सूट करें।
Read this also – सफलता के 5 राज/5 secrets of success
व्यक्तित्व पर भी ध्यान दें/Pay attention to personality as well
व्यक्ति की सुन्दरता में अब तन और मन दोनों को शामिल किया जाता है। आपका शरीर ही नहीं वरन आपका मन भी सुंदर होना चाहिए। इसके लिए आपके मन में उत्तम विचार आने चाहिएं। यही आपको प्रदर्शित करते हैं।
आकर्षक दिखना भी जरूरी/It is also important to look attractive
व्यक्तित्व के निर्माण में लुक का खास योगदान होता है, इस बात को कोई भी नकार नहीं सकता। जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तो यह नहीं जान सकते कि उसके मन में क्या है। आप उसे देखकर ही उसके विषय में अंदाजा लगा सकते हैं। उस वक्त व्यक्ति की भीतरी सुंदरता काम नहीं आती बल्कि उसकी बाहरी सुंदरता देखकर ही उसके विषय में अंदाजा लगाया जाता है। जैसा उसका बाहरी रूप होता है वही आप पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।
वह पुराने जमाने की बात थी जब सुंदरता को गॉड गिफ्टिड माना जाता था। माना जाता था कि वह खुद ब खुद लोगों को दिखाई दे जायेगी लेकिन आज लोगों के बीच में अपनी एक जगह बनाने के लिए आकर्षक दिखना बेहद जरूरी है।
सुंदरता और आकर्षण अलग-अलग/Beauty and attractiveness are different
सुंदरता और आकर्षण दो अलग-अलग चीजें हैं। यह जरूरी नहीं कि जो सुंदर हो, वो आकर्षक भी हो। आकर्षण में आपके बोलने पहनने आदि का तरीका आता है जैसे कि कभी -कभी कोई सुंदर लड़की भी आपको अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाती जबकि कोई साधारण सी लड़की अनायास ही आपका ध्यान अपनी ओर खींचती है। ऐसा शायद उसके व्यवहार या उसके सजने संवरने या पहनने के सलीके के कारण हो सकता है।
Read this also – यूनिसेक्स फैशन ट्रेंड्स इंडिया/Unisex Fashion Trends India
चमकती दमकती त्वचा/glowing skin
आकर्षक दिखाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। आपकी त्वचा गोरी नहीं है तो क्या हुआ? आप उसमें चमक तो ला सकती हैं। अपनी साधारण सी त्वचा को दाग-धब्बे रहित बनाएं। उस पर झुर्रियां न पड़नें दें।
फिर देखिए आपकी सांवली सूरत भी बेहद आकर्षक दिखेगी। इसके लिए जरूरी है कि संतुलित भोजन लें। इसमें संतुलित मात्रा में अनाज, फल, हरी सब्जियां आदि लें। खूब पानी पिएं। मौसम के अनुसार कास्मेटिक्स को प्रयोग करें। फिर आप ही आकर्षक दिखेंगी, कोई दूसरा नहीं।
ड्रेसिंग सेंस/dressing sense

आपका पहनावा आपकी सुंदरता व आकर्षण का ही एक हिस्सा है। आपकी ड्रेस आपके व्यक्तित्व को एक पहचान देती है। अपनी फिगर के अनुसार ही डेªस पहनें, तभी आकर्षक दिखेंगी। फिगर के अनुसार पोशाक न पहनने पर आप फूहड़ दिखेंगी। वैस्टर्न और ट्रेडीशनल परिधान मौके को ध्यान में रखते हुए ही पहनें। उनके साथ मेल खाती एक्सेसरीज ही पहनें। अपने हेयर स्टाइल को भी अपने लुक के साथ मेल खाता हुआ रखें।
आत्मविश्वास/Self-confidence
आकर्षक दिखने के लिए अपने ऊपर विश्वास भी होना चाहिए यानी कि आपके अन्दर आत्मविश्वास होना चाहिए। आत्म विश्वास आपको और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। यह आपके व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बनाता है। आपके बोलने का ढंग ऐसा होना चाहिए जिससे किसी को कोई ठेस भी न पहुंचे और आपकी छवि भी उसके सामने खराब न हो। हर समय तरोताजा दिखें। बेवजह कोई टेंशन न पालें।
Read this also – मानसून फैशन टिप्स/monsoon fashion tips
यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है लेख पसंद आये तो इसे ज़्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपने विचार और सुझाव कमेंटबॉक्स में ज़रूर लिखे।

